दुनिया का सबसे खूबसूरत संविधान हमारा है: अनुप्रिया पटेल, अध्यक्ष अपना दल (एस)


संविधान दिवस पर अपना दल (एस) ने बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर को याद किया


लखनऊ, 


संविधान दिवस के अवसर पर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे खूबसूरत और सबसे बड़ा संविधान है। हमारा संविधान हमें समानता व हमारे अधिकार का सदैव बोध कराता है। संविधान दिवस के अवसर पर अपना दल (एस) ने लखनऊ स्थित 1ए, मॉल एवेन्यू में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी श्री आशीष पटेल सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर श्री आशीष पटेल ने कहा कि आज ही के दिन हमारे संविधान को स्वीकार किया गया। हमें अपने अधिकारों व कर्त्तव्यों के निर्वहन के प्रति हमारा संविधान हमें सदैव सचेत करता है। हम सबको अपने संविधान के प्रस्तावना को अवश्य पढ़ना चाहिए। हर गांव, गली-मोहल्ले में लोगों को संविधान में उल्लेख किए गए आम जनता के अधिकारों व उनके कर्त्तव्यों के बारे में जागरूक करना चाहिए। एक नागरिक का यही कर्त्तव्य है।


इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, उत्तर प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जवाहर लाल पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामसिंह पटेल, मुकेश पटेल, अशोक बागी, बनारसी बाबू पाल, संजय पटेल, राजा पटेल, राजकिशोर, शैलेंद्र शर्मा, केशव तोमर, सुभाष कश्यप, सरोज प्रजापति इत्यादि पदाधिकारियों ने बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल