टीजीटी और पीजीटी के रिजल्ट के लिए आन्दोलन

 


प्रयागराज। प्रतियोगी मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक    हुई।  बैठक मंे सर्व सम्मति से फैसला लिया गया है कि यदि चयन बोर्ड 14 अक्टूबर तक पीजीटी के रिजल्ट नही जारी करता है तो 15 अक्टूबर से चयन बोर्ड में डेरा डालो.घेरा डालो कार्यक्रम के तहत महाआंदोलन का सुबह 11बजे से आगाज किया जाएगा। 
  बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब की बार 2016 चहज और जहज के रिजल्ट और 2019 का विज्ञापन नही मिलेगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी। एलटी के सभी चयनित साथियो से भी अनुरोध है कि चयन बोर्ड के आंदोलन में अवश्य सामिल हो ताकि ज्यादा सँख्या बल आंदोलन में भागीदारी ले मोर्चा सयोजक विकी खान ने कहा है कि अब अंतिम सांस तक चयन बोर्ड की लड़ाई लड़ी जाएगी। मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा है कि अब चयन बोर्ड का कोई बहाना नही चलेगा 2016 के सारे रिजल्ट और 2019 का विज्ञापन निकालना पड़ेगा। बैठक में नितिन चैधरी, धनन्जय, कुलदीप यादव, व्रजेश कुमार, अखण्ड यादव, रमापति, अपर्णा कुसुम, सलमान खान, आदि लोग सामिल हुए थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल