प्रीमियम होम फर्निशिंग ब्रांड कॉटेज ने अपना पहला कार्ट टू होम स्टोर लॉन्च किया
गाज़ियाबाद -: भारत में कार्ट टू होम शॉपिंग मॉडल की पहल करते हुए कार्ट टू होम प्रीमियम होम फर्निशिंग ब्रांड कॉटेज ने 25 अक्टूबर धनतेरस के अवसर पर गाजियाबाद में अपना पहला एक्सक्लूसिव स्टोर लांच किया। स्टोर गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन स्थित घर में है। इसमें अन्य उत्पादों के साथ साथ प्रीमियम होम फैशन के सभी उत्पाद उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर कॉटेज फर्निशिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ रत्नेश जायसवाल ने कहा "हमने यह नया कॉन्सेप्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी के मिश्रित अनुभव के साथ पेश किया है। हमारी कंपनी को ग्राहकों का बहुत प्रोत्साहन और प्यार मिल रहा है । स्टोर उनके लिए दिवाली गिफ्ट है और हमें आज जो प्रतिक्रिया मिली यह सुनहरा पल है। आगे भी अपने स्टोर के माध्यम से यह बेजोड़ अनुभव देते रहेंगे और भविष्य में अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचते रहेंगे"
देश में कॉटेज के पहले स्टोर के इतने बड़े लांच ने ऑफलाइन दुनिया में इसकी आधिकारिक भूमिका को चिन्हित किया है साथ ही बाजार के ठीक बाद ऑनलाइन दुनिया में एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह स्थापित हो गया है।धन तेरस के शुभ अवसर पर उद्घाटन के दिन ग्राहकों की भारी प्रतिक्रिया रही। जैसा कि कंपनी का 1000 की खरीदारी पर ₹1000 कूपन देने का ऑफर था इसका फायदा भी ग्राहकों द्वारा नए स्टोर पर प्राप्त किया गया।
गुरुग्राम स्थित निफ्ट के पूर्व छात्र रत्नेश जायसवाल और रंजीत कुमार द्वारा स्थापित कॉटेज घरेलू उत्पादों की एक अनोखी रेंज ऑफर करती है इसमें 100 फ़ीसदी कॉटन के टॉवल सेट, डिजाइनर बेड शीट्स, uber comfy एसी रजाई, और बहुत कुछ शामिल है। कंपनी ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा के साथ-साथ ऑफलाइन वाला भरोसा मतलब चीजों को अपने हाथों से छूकर समझकर खरीदने की सहूलियत भी प्रदान करती है। ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए कंपनी की वेबसाइट से जिन चीजों को आप कार्ट में जोड़ेंगे उनमें से कंपनी आपको ऑफलाइन खरीदारी करने का अवसर देगी। फिलहाल स्टार्टअप अपने लांच के पहले महीने में ही फायदे में होने का दावा कर रहा है।