दक्षिणी दिल्ली के ओखला में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध जुलूस निकाला और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया

                  वामपंथी पार्टियों के संयुक्त राष्ट्रीय महाधिवेशन में लिए गए फैसले के अनुसार 10 से 16 अक्टूबर को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित हो रहे राष्ट्रव्यापी जन जागरण अभियान की श्रृंखला में ओखला में नुक्कड़ सभा और जुलूस का आयोजन किया गया। आज की पदयात्रा में सीपीआई के स्टेट सेक्रेट्री प्रोफसर दिनेश वार्ष्णेय,साउथ दिल्ली जिला के जिला सचिव कॉम के शैम मैथ्यू ,सीपीआई के स्टेट एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य धीरेन्द्र शर्मा,AIYF के जयपाल सिंह ,परवेज़ आलम व् मुस्लिम मोहमद ,ब्रांच सचिव ,ओखला आदि शामिल थे।


          आज दिनांक १४अक्टूबर २०१९ को उतरी दिल्ली जिला वामपंथी पार्टियों के द्वारा जिसमें सीपीआई,सीपीएम ने १० अक्टूबर से १६ अक्टूबर तक आर्थिक मंदी को लेकर सूरज पार्क,रोहिणी सेक्टर १९,बादली मेट्रो स्टेशन ,बादली इंडस्ट्रियल एरिया व राजा विहार   आदि इलाकों में पदयात्रा की जिसे कॉम विवेक श्रीवास्तव , सचिव, सीपीआई,सह सचिव संजीव कुमार राणा , कॉम जय   प्रताप ,ब्रांच सचिव सीपीआई व सीपीएम के कॉम शुक्ला आदि शामिल थे। इसे संबोधित करते हुए विवेक श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर किया।


 आज दिनांक १४ अक्टूबर २०१९ को वेस्ट दिल्ली जिला के तरफ से मंगोलपुरी डी ब्लॉक काली मंदिर से पदयात्रा शुरू कर मंगोलपुरी कतरन मार्केट होते हुए मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन फिर वापस मंगोलपुरी द ब्लॉक पर खत्म किया । इस


पदयात्रा को नेतृत्व व संबोधित कॉम शंकर लाल ,जिला सचिव पश्चिमी दिल्ली जिला , कॉम रेहाना बेगम,महिला नेत्री व सीपीआई दिल्ली राज्य परिषद सदस्य,कॉम ओमवती, प्रेसिडेंट पश्चिमी दिल्ली जिला NFIW व सीपीआई पश्चिमी दिल्ली जिला परिषद सदस्य,कॉम विकाश शर्मा,सीपीआई पश्चिमी दिल्ली जिला कार्य एक्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य व युवा ट्रेड यूनियन लीडर,राम मूर्ति ,ट्रेड यूनियन लीडर व आनंद कुमार स्वर्णकार आदि ने किया। १० अक्टूबर से १६ अक्टूबर तक सीपीआई व वाम पंथी पार्टियों के आहवान पर आर्थिक मंदी को लेकर किया  ।  कई नुक्कड़ सभा की।कॉम शंकर लाल ने मंगोलपुरी के लोगो से अपील की कि १६ अक्टूबर को ११ बजे जंतर मंतर पर प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया।


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल