'सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ की घोषणा पर अपना दल (एस) ने जताया आभार
लखनऊ
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा 'सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार' देने की घोषणा पर अपना दल (एस) परिवार ने खुशी व्यक्त की है और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने इस अभूतपूर्व घोषणा के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के प्रति धन्यवाद प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया है।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की यह घोषणा भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इससे देश की एकता एवं अखंडता के लिए महत्वपूर्ण योगदान करने वाले लोग एवं संस्थाएं प्रोत्साहित होंगी।
गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की:
बता दें कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में गुजरात के केवड़िया में पुलिस प्रमुखों की वर्षिक बैठक में इसकी घोषणा की थी और अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
किसे दिया जाएगा पुरस्कार:
देश की एकता एवं अखंडता को बढ़ावा देने वालों को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
पुरस्कार स्वरूप यह मिलेगा:
पुरस्कार स्वरूप सोना एवं चांदी मिश्रित कमल का पत्ता भेंट किया जाएगा। इसके अलावा पुरस्कृत व्यक्ति का नाम भारत सरकार के गजट में प्रकाशित किया जाएगा।