पीड़ित लड़की को विषकन्या कहने वाले ढोंगी ओम बाबा व हिन्दुत्व को बदनाम करने वाले चिन्मयानंद को तुरंत किया जाए गिरफ्तारः-हिन्दू महासभा
नई दिल्ली
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कमार शर्मा एवं राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेष त्यागी ने एक संयुक्त वक्तव्य में ढोंगी एवं हिन्दुत्व को बदनाम करने वाले ओमबाबा को हिन्दू विरोधी बताया है और कहा है कि विषकन्या कहकर ओम ने शाहजहांपुर की बेटियों का अपमान किया हैं। हिन्दू महासभा के नेताओं ने कहा है कि ढोंगी ओम बाबा का हिन्दू विरोधी मुस्लिम संगठनों से सांठ-गांठ है और वे इन्हीं संगठनों की बात मीडिया के सामने रखते हैं। ढोंगी ओम बाबा का अखिल भारत हिन्दू महासभा से कोई संबंध नहीं है। हिन्दू महासभा नेताओं ने कहा कि 'बिग बास' सीरियल में सलमान खान ने हिन्दू विरोधी संस्कृति दिखाने एवं हिन्दू भावनाओं का खिलवाड़ करने के लिये ढोंगी ओम का दुरूपयोग किया था। हिन्दू संस्कृति को नीचा दिखाने के लिये ही ढोंगी ओम को 'बिग बाॅस' में उद्वेष्य से सम्म्लिित किया गया था। बिग बाॅस से आने के बाद भी वे लगातार हिन्दू विरोधी कार्य कर रहे हैं, यह घोर निंदनीय है। ढोंगी ओम के द्वारा शाहजहांपुर की लड़कियों को विषकन्या बताना बेटी विराधी वक्तव्य हैं, हिन्दू महासभा इसकी घोर निन्दा करती है।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा ने एक मासूम लड़की के साथ किये गये घोर अपराध के लिये स्वामी चिन्मयानन्द की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की हैं। गिरफ्तारी में विलम्ब करने की हिन्दू महासभा घोर निंदा करती है।