पाल ने प्रतापगढ़ सदर से नामांकन किया

प्रतापगढ़ / लखनऊ


अपना दल (एस) प्रत्याशी श्री राजकुमार पाल ने सोमवार को प्रतापगढ़ सदर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन किया। इस मौके पर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल, उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह एवं श्री रविंद्र जायसवाल के अलावा प्रतापगढ़ के सांसद श्री संगम लाल गुप्ता उपस्थित थें।


अपना दल (एस) ने रविवार रात्रि प्रतापगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए राजकुमार पाल को प्रत्याशी घोषित किया। राजकुमार पाल डॉ.राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अवध से ग्रेजुएट हैं और अति पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखते हैं।


इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं समेत अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र पाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजेश पटेल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री रामलखन पटेल, भाजपा विधायक श्री धीरज ओझा, पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय प्रताप सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत चौधरी सहित अपना दल (एस) एवं भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद