पाकिस्तान को पाक अधिकृत कश्मीर भारत को सौंपना चाहिए

    रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मा. रामदास आठवले ने कहा कि पाकिस्तान को पाक अधिकृत कश्मीर भारत को सौंप कर दोनों  देशों के बीच दोस्ती के रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहिए । श्री आठवले  ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध कोई विकल्प नहीं है बल्कि पाकिस्तान को चाहिए कि आतंकवाद को पोषित करने के काम को छोड़कर और पाक अधिकृत कश्मीर भारत को सौंप कर भारत देश  के सहयोग से आर्थिक विकास और व्यवसाय में प्रगति कर अपने देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाये ।             


रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ)के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शनिवार को नई दिल्ली में जारी एक बयान में कहा कि भारत में विलय के समय महाराजा हरि सिंह ने पूरे कश्मीर को भारत के साथ सौंपा था किंतु कुछ परस्थितियों के चलते  पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में जबकि वह मूल रूप से भारत का हिस्सा है ,इसलिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शांतिपूर्ण व मधुर रिश्ते करने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर भारत को तत्काल सौंप देना चाहिए।
 श्रीआठवले ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते में संबंध मधुर हो जाने के बाद पाकिस्तान भारत के सहयोग और संरक्षण से उद्योग व्यापार व अन्य क्षेत्रों में अच्छी तरक्की कर सकता है लेकिन इन सब कामों से पहले पाकिस्तान को आतंकवाद पर पूरी तरह से बैन लगाना होगा। श्री अठावले ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने देश के विकास के लिए भारत के साथ रिश्ते अच्छे करना चाहिए और यह तभी संभव है जब पाक अधिकृत कश्मीर भारत के हिस्से में होगा और पाकिस्तान पोषित आतंकवाद पर पूरी तरह से विराम लग सकेगा। श्री अठावले ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अच्छे क्रिकेटर भी रहे हैं और अपने देश के हित में उन्हें तत्काल भारत के साथ अच्छे रिश्ते बरकरार रखने के लिए सभी  प्रयास करने चाहिए ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल