*मणिपुर राज्य को मनी "पूर " बनाएंगे: रामदास आठवले

 
 नई दिल्ली /इम्फाल
 रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मा, रामदास आठवले ने  मणिपुर राज्य के आरपीआई  कार्यालय के उद्घाटन के बाद आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर राज्य को   मनी से  भरा हुआ आम जनता की खुशहाली युक्त , रोजगार युक्त ,संसाधनों से भरपूर मनीपुर राज्य बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।श्री आठवले ने कहा कि पूरे राज्य में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र ही उच्च स्तरीय अधिकारियों से बात कर राज्य के विकास के लिए विशेष योजना बनाने के लिए संबंधित मंत्रालय को पत्र भी भेजा जाएगा ।इस मौके पर श्री आठवले ने राज्य के मुख्यमंत्री वीरेन सिंह से मुलाकात कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में  मणिपुर  राज्य सरकार से मिलने वाले विभिन्न  प्रस्ताव पर  विचार करने का आश्वासन दिया है ।
पूर्वोत्तर राज्यों में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के विस्तार के क्रम में इम्फाल शहर में  आयोजित  विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  राज्य की राज्य में  लघु उद्योगों के विकसित होने की बहुत संभावनाएं हैं इसके  क्रियान्वयन के लिए  हर संभव  मदद हो सके इसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा । श्री आठवले ने कहा कि  राज्य में  रोजगार ,उद्योग , आदि को बढ़ाने और स्थानीय निवासियों को मूलभूत  सुविधाएं  शत प्रतिशत  मिले सके   इसके लिए  मैं  यहां की जनता के साथ संवाद कर सभी आवश्यक कदम उठाऊंगा ।
 इसके पूर्व श्री आठवले  ने राज्य के मुख्यमंत्री वीरेंन सिंह से मुलाकात की। इस मौके मा.मुख्यमंत्री ने  वृद्धावस्था पेंशन ,केंद्र सरकार द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम के साथ-साथ  अलगावादी आतंकवादियों की  घटनाओं का शिकार हुए सैनिकों, अर्धसैनिक बलों व पुलिस बलों की  विधवाओं के लिए  एक विशेषव वृद्धआश्रम बनाए जाने का प्रताव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भेजने की बात कही जिस पर श्री आठवले  ने सकारात्मक रूप से विचार किए जाने आश्वासन दिया ।
श्री आठवले ने राज्य में  केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मुद्रा ,आयुष्मान  ,उज्जवला प्रधानमंत्री आवास योजना  स्टार्टअप, स्टैंड अप इंडिया ,एवं मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा किया  और अधिकारियों को आवश्यक सुझाव एवनिर्देश भी प्रदान किये ।इस मौके पर आरपीआई के पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी विनोद निकालजे, मणिपुर के अध्यक्ष महेश थोनुजम ,आसाम के अध्यक्ष हितेश देवरी आईटी सेल के प्रभारी अतिश काम्बले सहित हजारों लोग मौजूद रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल