कालिंदी कॉलेज में फ्रेशर्स वेलकम और और नव-निर्वाचित कॉलेज छात्र संघ शपथ ग्रहण

नई दिल्ली


कालिंदी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को कॉलेज में फ्रेशर्स वेलकम और नव-निर्वाचित कॉलेज छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. अंजुला बंसल ने मुख्य अतिथि कॉलेज कि पूर्व प्रधनाचार्या डॉ अनुला मौर्या, (कुलपति, श्री जगद्गुरु रामानन्दाचर्या राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर और श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर (अतिरिक्त भार)) और विशिष्ट अतिथि श्री बिजेंद्र सिंह ( रिटायर्ड आई ए एस ) का स्वागत किया। इस अवसर पर कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष प्रो. पी सी टंडन भी उपस्थित रहे।


प्रिंसिपल डॉ अंजुला बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शक्तियों के साथ ज़िम्मेदरियाँ भी आती हैं। साथ ही उन्होंने डॉ मौर्या को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति बनने पर बधाई दी। 


प्रोफेसर पीसी टंडन ने सभी नए छात्रों का स्वागत किया और कॉलेज जीवन की शुरुआत के लिये सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने डॉक्टर मौर्या के कुलपति बनने पर बधाई दी और कहा कि यह हमारे कॉलेज के लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये कहा।


श्री विजेंद्र सिंह ने शिक्षा, अहिंसा और सांप्रदायिक सौहार्द के महत्व पर बल दिया, उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी और जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।


छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. डॉ अनुला मौर्या ने जीवन में सकारात्मक सोच के महत्व पर बल देते हुए कहा कि जीवन में हमेशा सत्य और कर्तव्यनिष्ठा से काम करें।


प्रधानाचार्या डॉ. अंजुला बंसल ने नव-निर्वाचित छात्र संघ के सदस्यों को शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाई। उन्होंने नव-निर्वाचित छात्राओं को बधाई दी। अध्यक्ष - मुस्कान, उपाध्यक्ष – इंजिला गुफ्रन, महासचिव - कुसुम कपूरिया, संयुक्त सचिव – किम कल्यानी और सांस्कृतिक सचिव – पुनिता सोबती ने छात्र संघ के नए पदाधिकारी के रूप में शपथ ली। प्रधानाचार्या ने डॉ मीना चरान्दा और डॉ शानुजा बेरी को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी|


शाम के कार्यक्रम में 'मिस कालिंदी' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उद्यमी, सिविलियनस फिल्म की अभिनेत्री और दिल्ली के एंटी करप्शन ह्युमन राइट्स ऐंड क्राइम प्रेवेंशन फाउंडेशन की रुचिका धिंगरा अरोड़ा और प्रख्यात फैशन ब्लोगर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और उद्यमी काशवी चौहान और कालिंदी कॉलेज के छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष और युवा नेता मुस्कान जगदीश प्रतियोगिता के जज के रुप में उपस्थित थीं। आयोजन के अंत में गायक और संगीत निर्माता जिया सिंह और यश वर्मा, गिटार वादक मनोज कुमार की मनमोहक प्रस्तुति के साथ ही कार्यक्रम समापन हुआ।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल