तुगलकाबाद स्थित रविदास मंदिर को डीडीए द्वारा तोडे़ जाने का विरोध

सी.पी.आई.(एम) की दिल्ली राज्य कमेटी व दलित शोषण मुक्ति मंच   की कड़ी भर्त्सना करता है।  14 अगस्त, 2019 को माकपा नेता बृन्दा कारात, पूर्व सांसद (राज्य सभा) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें दलित शोषण मुक्ति मंच के सचिव नत्थू प्रसाद, यशपाल और सत्य नारायण ने गुरू रविदास जयंति समारोह समिति के प्रधान रिषीपाल और सामाजिक कार्यकर्ता हरीश कुमार, एम.आर. बाली एडवोकेट तथा स्थानीय नागरिकों से मिलकर घटना स्थल का दौरा किया। घटना स्थल पर प्रतिनिधिमंडल ने महसूस किया कि डीडीए द्वारा की गई कार्यवाही पूरी तरह से द्वेष की भावना से की गई है। पूरी तरह से मंदिर और संतों की समाधियों को तोड़ा गया तथा आश्रम की चार दिवारी को भी गिरा दिया गया। प्राचीन कुए और जोहड़ को भी नुकसान पहुंचाया गया। आश्रम के रास्ते में जो पेड़ थे उन्हें जड़ से काटा दिया गया जो सरासर गलत है। दूसरी तरफ गैर-कनूनी तरीके से वहां क्लब को जगह दी गई, जोकि सरासर दोहरेपन का नमूना है।


समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि संत रविदास जी के तुगलकाबाद आगमन पर भजन र्कीतन और प्रवचनों से प्रभावित होकर सिकन्दर लोधी उस समय के बादशाह ने आश्रम को ज़मीन दान में दी थी। शुरूआती दौर में यहां झौंपड़ी स्थित थी। उसके बाद 1959 में भारत सरकार के तत्कालीन रेल मंत्री बाबू जगजीवनराम ने आश्रम विस्तार का उदघाटन किया और आश्रम विकास कार्य हुआ। तुगलकाबाद की दोनों सड़कों का नाम भी रविदास मार्ग हुआ। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बस स्टॉप का नाम भी रविदास रखा गया।


केन्द्र सरकार के अधीन डीडीए ने अपनी क्रूरता की जो हरकत दिखाई है वह सरासर घोर मनुवादी सोच का ही नतीजा है। इस कार्यवाही से क्षेत्र के लाखों लोगों की मान्यताओं को ठेस पहुंची है जिसका सी.पी.आई.(एम) की दिल्ली राज्य कमेटी तथा दलित शोषण मुक्ति मंच निंदा करते हैं।


इस नाजुक हालत में सी.पी.आई.(एम) व दलित शोषण मुक्ति मंच(रजि0) स्थानीय लोगों और गुरू रविदास मंदिर के पदाधिकारियों  के साथ एकजुटता का इज़हार करती है और उनके न्यायपूर्ण संघर्ष का समर्थन करती है। हम यह भी मांग करते हैं कि उसी ज़मीन पर आश्रम को बनाया जाए और तोड़ी गई समाधियों को पुनः बनाया जाए। इस संबंध मे सी.पी.आई.(एम) और दलित शोषण मुक्ति मंच भारत सरकार के मंत्री श्री हरदीप पुरी से एक प्रतिनिधिमंडल लेकर मिलेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा