स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर विशेष

नोएडा। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई द्वारा चैयरमेन रामअवतार सिंह के हरौला स्तिथ कार्यालय पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया था.
अटल जी भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्टतम परंपराओं के प्रेरणा पुंज थे, लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप थे। देश अपने मानवतावादी युगदृष्टा नेता, सहृदय और ओजस्वी शब्दशिल्पी को कृतज्ञता पूर्वक स्मरण करता रहेगा।
 2004 के बाद तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी। चैयरमेन रामअवतार सिंह ने कहा कि वे हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वह चार दशकों से भारतीय संसद के सदस्य थे, लोकसभा, निचले सदन, दस बार, और दो बार राज्य सभा, ऊपरी सदन में चुने गए थे। उन्होंने लखनऊ के लिए संसद सदस्य के रूप में कार्य किया, 2009 तक उत्तर प्रदेश जब स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण सक्रिय राजनीति से सेवानिवृत्त हुए। अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारम्भ करने वाले वाजपेयी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पहले प्रधानमन्त्री थे, जिन्होंने गैर काँग्रेसी प्रधानमन्त्री पद के 5 साल बिना किसी समस्या के पूरे किए इतिहास उन्हें सदा याद रखेगा इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, दिनेश महावर, महेन्द्र कटारिया, विपिन अग्रवाल, सोनवीर सिंह, अनिल गर्ग, प्रवीण चौहान, जगदीश नागर,सुरेंद्र गर्ग,सुभाष त्यागी,केशव चौहान,ओमवीर    सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल