सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली ।     भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मा. रामदास आठवले ने पूर्व  विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री आठवाले जी ने कहा कि सुषमा जी के निधन से पूरे राष्ट्र की क्षति हुई है और इसकी कभी भरपाई नहीं हो पाएगी ।श्री आठवले ने पूरे देश के रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं की तरफ से विगत  रात श्रीमती  सुषमा जी के आवास पर जाकर विनम्र श्रद्धांजलि भी अर्पित की है।
 राष्ट्रीय अध्यक्ष मा .रामदास आठवले ने कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज जी देश की राजनीति में बहुत लोकप्रिय थी और उनकी कार्यशैली से समाज के सभी वर्गों को फायदा पहुंचा है ।उन्होंने कहा कि सबसे कम उम्र में हरियाणा की कैबिनेट मंत्री बनने के साथ साथ दिल्ली के प्रदेश के मुख्यमंत्री व विदेश मंत्री रहने के दौरान राजनीतिक शुचिता और लोगों की भलाई के लिए वह लगातार काम कर रही थी। श्री आठवले ने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण का श्रीमती सुषमा स्वराज जी प्रत्यक्ष उदाहरण थी और राजनीतिक जगत में वह भाजपा के साथ साथ सभी दलों के मध्य लोकप्रिय नेता थी। श्री आठवले ने आरपीआई के कार्यकर्ताओं की तरफ से निधन की सूचना पाते ही श्रीमती  सुषमा स्वराज जी के आवास पर मंगलवार की देर रात पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल बनाए रखने का साहस भी प्रदान किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा