पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली जी का यूं चले जाना देश व पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति: अनुप्रिया पटेल

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (एस) परिवार की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की


लखनऊ।  अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय अरुण जेटली के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। श्रीमती पटेल ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली के निधन को देश एवं भारतीय जनता पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है। उन्होंने कहा कि आदरणीय अरुण जेटली जी हम सबके प्रेरणास्रोत थे।


श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के साथ-साथ शोक संतृप्त परिजनों एवं समर्थकों को संबल प्रदान करने की कामना की। श्रीमती पटेल ने कहा कि आदरणीय अरुण जेटली जी से पार्टी लाइन से ऊपर थे। भाजपा के अलावा दूसरे दलों के नेता भी उनका बेहद सम्मान करते थे।


पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) की पूरी टीम आदरणीय अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि अर्पित करती है। उन्होंने कहा कि आदरणीय अरुण जेटली जी पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री के अलावा एक अच्छे वक्ता, कानून के ज्ञाता एवं समय समय पर भारतीय राजनीति को दिशा देने वाले महान नेता थें। उनके निधन से हम सभी को व्यक्तिगत क्षति हुई है


पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि एक छात्र नेता से अपना करियर शुरू करने वाले स्वर्गीय अरुण जेटली जी ने अपनी कुशलता से सत्ता के शीर्ष तक पहुंचे। आप राष्ट्रीय मामलों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मामलों के भी अच्छे जानकार थे। आप से हम युवाओं को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि