मेडिकल डिवाइस के क्षेत्र में इनोवेशन को दिया जा रहा है बढ़ावा: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे

 -सेंट्रल एंड स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के तीसरे वार्षिक सम्मेलन गोवा में उपस्थित प्रतिनिधियों को कर रहे थे संबोधित.
नई दिल्ली
 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे ने कहा कि स्वास्थ्य नीति 2017 के अनुसार  बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है. उसे ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इस कड़ी में मेडिकल डिवाइस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में इनोवेशन को गति प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं.
 वे गोवा के पणजी में सेंट्रल एंड स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी इन इंडिया के तीसरे वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थापित मेडिकल डिवाइस जोन का उदाहरण देते हुए कहा कि केंद्र सरकार निरंतर इस  क्षेत्र को गुणवत्तापूर्ण बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है. इसके सकारात्मक परिणाम भी दिख रहे हैं. इस सेक्टर में काम कर रहे उद्यमियों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. लोगों को बेहतर एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाएं मिलें इसके लिए प्रयास किया जा रहा है स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री चौबे ने आयुष्मान भारत का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह से देश की एक बड़ी आबादी को इसका लाभ मिल रहा है. इसका फायदा मौजूदा समय में बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना एक ऐसा कदम है जिसे मोदी केयर के नाम से दुनिया जानती है.आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अब इलाज के लिए अपनी संपत्ति नहीं बेचनी  पड़ती  है. जहां दुनिया में 2030 में टीबी  को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल