केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से वार्ता कर समस्या के समाधान के लिए उचित मार्ग निकालने की बात की

       रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले ने नेनई दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में संत रविदास जी मंदिर के प्रकरण में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से वार्ता कर समस्या के समाधान के लिए उचित मार्ग निकालने की बात की है। श्री आठवले ने कहा कि देशभर में संत रविदास से जुड़े समर्थकों की भावनाओं का मैं सम्मान करता हूं और मंदिर को स्थापित किए जाने के लिए विधिक रूप से हर संभव प्रयास करूंगा।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री माननीय रामदास आठवले ने शास्त्री भवन स्थित कार्यालय में  उपरोक्त विषय को लेकर दिल्ली विकास प्राधिकरण , वन विभाग, उपराज्यपाल कार्यालय, के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में संत रविदास मंदिर मुक्ति मोर्चा के प्रमुख सुखदेव जी महाराज एवं उनके अन्य सहयोगियों के साथ बैठक की ।इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं संत रविदास के अनुयायियों की बात सुनने के बाद मा. रामदास आठवले  ने कहा कि उपरोक्त प्रकरण को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मा. हरदीप पुरी से बात करूंगा और समस्या के यथा उचित निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास करूंगा .उन्होंने उपस्थित सभी अनुयायियों से कहा कि सरकार आप सभी के भावनाओं का सम्मान करती है और इसको दृष्टिगत रखते हुए विधि सम्मत समाधान  निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि देश भर के के अनुयायियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मंदिर एवं समाधि स्थल आदि के लिए सभी विभागों के अधिकारियों से विधि सम्मत समाधान निकालने के निर्देश दिए गए है ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल