कैम्प कार्यालय पर 23 अगस्त को अपना दल (एस) मनाएगा ‘क्रांति दिवस’

लखनऊ


अपना दल (एस) शुक्रवार, 23 अगस्त को लखनऊ में क्रांति दिवस मनायेगा। चूंकि अपना दल (एस) के संस्थापक बोधिसत्व डॉ.सोनेलाल पटेल के ऊपर 23 अगस्त 1999 में इलाहाबाद के पीडी टंडन पार्क में पुलिस ने बेरहमी से लाठी चार्ज किया था। पुलिस के लाठी चार्ज में डॉ.सोनेलाल पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस घटना के विरोध में अपना दल के कार्यकत्र्ता प्रतिवर्ष 23 अगस्त को 'क्रांति दिवस' के तौर पर मनाते हैं।


अपना दल (एस) के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के दिशा-निर्देश पर शुक्रवार को लखनऊ के कैम्प कार्यालय, 1ए, मॉल एवेन्यू में 'क्रांति दिवस' का आयोजन किया जाएगा। क्रांति दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे।


राजेश पटेल का कहना है कि 23 अगस्त 1999 की घटना कमेरा एवं वंचित समाज के लिए बहुत ही पीड़ादायक है। उस दिन जब हमारे संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल नामांकन के बाद पीडी टंडन पार्क में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने डॉ.सोनेलाल पटेल एवं उनके कार्यकत्र्ताओं पर पुलिस ने बेरहमी से लाठी चार्ज किया था, जिसकी वजह से हमारे नेता डॉ.सोनेलाल पटेल सहित कई दर्जन कार्यकत्र्ता बुरी तरह से घायल हो गए थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल