एनएमडीसी को मिला स्‍कोप एक्‍सेलेंस पुरस्‍कार

एनएमडीसी ने आज नई दिल्‍ली में स्‍कोप कार्पोरेट एक्‍सेलेंस एवार्ड 2019 के तहत इनोवेटिव ''स्‍टेकहोल्‍डर्स इंटरफेस'' पुरस्‍कार प्राप्‍त किया।


एनएमडीसी की ओर से श्री सुमित देब, अधिशासी निदेशक(का.एवं प्र.) ने सिक्किम के पूर्व राज्‍यपाल एवं पूर्व गृह सचिव, भारत सरकार डॉ. बी.पी. सिंह, आईएएस  के हाथों से पुरस्‍कार प्राप्‍त किया।


एनएमडीसी को यह पुरस्कार अक्‍टूबर,2018 के दौरान नई दिल्‍ली में ''मिनरल्स एवं मेटल्स आउटलुक-2030''  पर अंतर्राष्‍ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने के लिए दिया गया। इस सम्‍मेलन में16 देशों के  600 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


उक्‍त सम्‍मेलन के दौरान विश्‍वभर में खनिज और धातुओं के भविष्‍य पर विचार-विमर्श किया गया। इस संगोष्‍ठी से  खनिजों और धातुओं के लिए गलोबल  कमोडिटी मार्केट को समझने, खनिज विकास और आर्थिक विकास के बीच अंत: संबंध को उजागर करने, अंतर्राष्‍ट्रीय धातुओं के बाजार में होने वाले विकास से भारतीय धातुओं के उद्योग तथा भारतीय माइनिंग एवं मेटल्स में अवसरों की  पहचान  करने  में भी सहायता मिली ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल