धूम धाम से मनाया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने स्वतंत्रता दिवस

नोएडा। नोएडा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा सेक्टर 18 स्तिथ मैकडोनाल्ड चौराहे पर  73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल,कोषाध्यक्ष मूल चन्द गुप्ता एवं गुड्डू यादव अध्यक्ष सेक्टर 18 द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया और मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर विचार गोष्टी का भी आयोजन हुआ। जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि आजादी अपने साथ कई जिम्मेदारियां भी लाती है, हम सभी को जिसका ईमानदारी से निर्वाह करना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है इस बार यह अत्यंत महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि 1947 में भारत आजाद हुआ था और 2019 में धारा 370 को समाप्त कर भारत की मौजूदा सरकार ने कश्मीर को भी आजादी देने का ऐतिहासिक कार्य किया है । सही मायने मे पूर्ण भारत 2019 मे आजाद हुआ है। हमें देश सेवा के साथ-साथ समाज का भी चिंतन करना चाहिए ओर आने वाली पीढ़ी को एक समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना चिहिये।
गुड्डू यादव अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्किट ने कहा कि जनता एवं सरकार दोनों को मिलकर देश के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करना चाहिए । युवा देश की रीढ़ की हड्डी के समान है। उन्हें देश का गौरव बनाए रखने के लिए तथा इसे संपन्न एवं शक्तिशाली बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। राष्ट्र की उन्नति के लिए यह आवश्यक है कि हम सांप्रदायिकता के विष से सर्वथा दूर रहें। इस अवसर पर  वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, अंकित कौशिक, कोषाध्यक्ष मूल चन्द गुप्ता, महामंत्री दिनेश महावर, आर0 के0 रेवाड़,मनोज गोयल अध्यक्ष भंगेल मार्किट, बाबूलाल बंसल, संदीप चौहान, उपाध्यक्ष गौरव सिंघल, सोनवीर सिंह, गुड्डू यादव अध्यक्ष सेक्टर 18, महासचिव अज़ीम अली,मोहम्मद मुस्तफा, रुदेश चौहान, अरुण अरोड़ा, पी के अरोड़ा, गणेश अग्रवाल, राजकुमार गोयल, सहित अन्य व्यापारी  मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल