देश के किसानों और गरीबों की समस्याओं के निवारण के लिए प्रयासरत

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया( आ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री मा. रामदास आठवले ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार देश के किसानों और गरीबों की समस्याओं के निवारण के लिए प्रयासरत है और इसके परिणाम भी आने शुरू हो गए है ।उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों के जीवन में बदलाव आएगा इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। श्री आठवाले ने यह भी कहा कि कृषि क्षेत्र में व्यापक बदलाव आ रहे हैं और वर्तमान समय में किसानों को ज्यादा प्रगति पाने के लिए आधुनिक तकनीक एवं संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए।
 प्रगति मैदान में गवर्नमेंट अचीवमेंट्स एंड स्कीम्स एक्सपो ,इंटरनेशनल एग्रीकल्चर  एंड हार्टी  एक्सपो तथा फूड एंड टेक्नोलॉजी एक्सपो का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करते हुए मा. रामदास आठवले ने कहा कि देश की प्रगति में सभी वर्ग और समाज का बराबर का योगदान है और कृषि क्षेत्र की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है ।उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश रहा है और इस एक्सपो के माध्यम से देश के कोने-कोने से आए आम जनमानस को नई तकनीकी एवं सरकार की योजनाओं का फायदा पहुंचेगा ऐसा मेरा पूरा भरोसा है ।इस मौके पर श्री आठवले ने यह भी कहा कि भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री होने के नाते आम जनमानस के लिए मेरे दरवाजे सदैव खुले रहते हैं और भविष्य में भी मेरे द्वारा जो संभव होगा समाज की भलाई के लिए कार्य निरंतर किया जायेगा ।इस मौके पर एक्सपो के आयोजक राजेश गुप्ता इस कान के डायरेक्टर बृजनंदन दास श्री विश्वेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल