बस्ती जनपद से शुरू होगी सदस्यता अभियान

लखनऊ।   समाज के सभी तबकों को जोड़ने के लिए शनिवार, 3 अगस्त से बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान शुरू करेगा। इस अभियान की कमान खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल संभालेंगी। श्रीमती पटेल उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के वारलेस चौराहा स्थित सावित्री मैरिज हाल में पार्टी पदाधिकारियों एवं  कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक करेंगी। तत्पश्चात सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेंगी।


पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि बस्ती जनपद में कार्यकत्र्ताओं संग बैठक के बाद श्रीमती अनुप्रिया पटेल अयोध्या जाएंगी और पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक करेंगी। पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के बाद श्रीमती पटेल अंबेडकर नगर जनपद में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगी। जनपद में पार्टी कार्यकत्र्ताओं संग बैठक के बाद श्रीमती पटेल जौनपुर जायेंगी और जौनपुर के जिला पदाधिकारियों संग बैठक करेंगी। बैठक में जनपद में पार्टी की स्थिति की समीक्षा करने के पश्चात श्रीमती पटेल वाराणसी की ओर रवाना होंगी।


बता दें कि 2 सांसदों, 9 विधायकों और एक विधान परिषद सदस्य वाली अपना दल (एस) ने लोकसभा चुनाव में विजय हासिल करने के बाद पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान 3 अगस्त से फिर शुरू करने का फैसला किया है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि