अंबेडकर के मेमोरियल एवं संग्रहालय को लेकर लंदन की स्थानीय कारपोरेशन द्वारा बंद किए जाने की नोटिस दिए जाने का विरोध जताया

 


भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मा.रामदास आठवले ने लंदन स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मेमोरियल एवं संग्रहालय को लेकर लंदन की स्थानीय कारपोरेशन द्वारा बंद किए जाने की नोटिस दिए जाने का विरोध जताया है ।उन्होंने कहा कि बाबा साहब का पूरे विश्व में सम्मान है और ब्रिटेन की सरकार को इस बात को गंभीरता से लेकर तत्काल इस नोटिस को वापस लिए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहये  ।श्री आठवले ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर लंदन स्थित भारतीय उच्चायुक्त और विदेश मंत्रालय में भी मैं बात करूंगा ।


  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले ने कहा कि लंदन की स्थानीयनिगम कारपोरेशन रने बाबा साहब के मेमोरियल को नोटिस देकर पूरी तरह से अवैध अवैधानिक काम किया है। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बहुत अच्छे संबंध हैं लेकिन स्थानी कारपोरेशन ने बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मेमोरियल को बंद किए जाने को लेकर जो नोटिस दिया है वह पूरी तरह से गलत है और इसको शीघ्र वापस लेना चाहिए ।उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में बाबा साहब के अनुयायी हैं और सभी के बीच में इस बात को लेकर रोष है ।श्री आठवाले ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के निवास स्थान के  को खरीद कर विकसित करने का काम किया है और मेरी मौजूदगी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस मेमोरियल का लोकार्पण किया था लेकिन अचानक स्थानीय कारपोरेशन द्वारा इस तरह का नोटिस दिया जाना गलत है और मैं इसका पूरी तरह से विरोध करता हूं ।श्री आठवाले ने यह भी कहा कि कारपोरेशन को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए और मेमोरियल को यथावत पूर्व की भांति संचालित होने देना चाहिए ।उन्होंने कहा कि यदि नोटिस वापस नहीं हुआ तो  मैं इस प्रकरण को लेकर विदेश मंत्री एवं हाई कमीशन ने भी समस्या को समाधान किए जाने के लिए वार्ता करूंगा ।
उन्होंने कहा कि विश्व में कई जगह महापुरुषों के मेमोरियल बने हुए हैं लेकिन स्थानीय निवासियों को उससे कोई असुविधा नहीं होती है किंतु लंदन की कारपोरेशन ने नोटिस देना बहुत गंभीर बात है और इसको लेकर मैं हर संभव प्रयास करूंगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी इस संदर्भ में वार्ता करूंगा


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल