उनसे मध्यस्था करने की बात नहीं कही

 भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मा.रामदास आठवले ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पाकिस्तान के मुद्दे पर मध्यस्थता करने का बयान पूरी तरह से निराधार है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कभी भी उनसे मध्यस्था करने की बात नहीं कही है ।श्री आठवले ने यह भी कहा कि भारत पाकिस्तान विवाद का निस्तारण करने के लिए वर्तमान एनडीए सरकार सक्षम है और इसमें किसी भी मध्यस्थ की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पहले आतंकवाद को खत्म करना चाहिए फिर वार्ता की गुंजाइश हो सकती है ।
श्री आठवले ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर पर भी पूरी तरह से भारत सरकार का अधिकार बनता है और सरकार को इसे अपने कब्जे के लेना चाहिए। आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामदास आठवले ने कहा कि कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहा है और पाकिस्तान पीओके के  माध्यम से आतंकवाद और घुसपैठ का बढ़ावा दे रहा है इसलिए सरकार को चाहिए कि पहले पाकिस्तान व्याप्त कश्मीर को अपने कब्जे में लेना चाहिए। श्री आठवले ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान कि मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनसे अध्यक्षता करने की बात कही है यह पूरी तरह से निराधार है और इस बात के लिए लोकसभा में विदेश मंत्री ने स्थिति भी स्पष्ट कर दी है ।
श्री आठवले  ने यह भी कहा कि विपक्ष बेवजह हंगामा कर रहा है और हर बात का जवाब प्रधानमंत्री नहीं देते हैं और ऐसा पूर्व की कांग्रेस सरकार में भी होता रहा है कि सभी विषयो पर पूर्व  प्रधानमंत्री मा. मनमोहन सिंह द्वारा जवाब न देकर संबंधित विभाग के मंत्री द्वारा जवाब दिया जाता रहा है।
 श्री आठवले  ने यह भी कहा कि भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है और पूर्व में एनडीए की सरकार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मा.अटल बिहारी बाजपेई ने आगरा में शान्ति वार्ता भी की थी लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लगातार आतंकवाद, घुसपैठ को बढ़ावा दे रहा है जो पूरी तरह से गलत है ।श्री आठवाले ने कहा कि भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है और पाकिस्तान को भी चाहिए कि आतंकवाद को खत्म कर भारत के साथ अच्छे रिश्ते करें जिससे उसको आर्थिक समृद्धि भी मिलेगी और आपस में व्यापार भी बढ़ेगा। श्री आठवले ने कहा कि विपक्ष द्वारा लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद सरकार को बदनाम करने के लिए अनावश्यक हंगामा किया जा रहा है जबकि इस बात को शांति के साथ भी संसद में उठाया जा सकता था। श्री आठवले ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी कश्मीर समस्या के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस समस्या का निस्तारण होकर रहेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल