शीला दीक्षित के निधन पर अनुप्रिया पटेल ने किया शोक प्रकट

शीला दीक्षित जी ने दिल्ली को नई पहचान दी: अनुप्रिया पटेल


लखनऊ


दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं श्रीमती शीला दीक्षित के निधन पर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने गहरा दु:ख प्रकट किया है। श्रीमती पटेल ने कहा कि आदरणीय शीला दीक्षित जी ने दिल्ली को एक नई पहचान दी। उन्होंने शीला दीक्षित के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।


अपना दल (एस) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल ने श्रीमती शीला दीक्षित के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि शीला जी एक कर्मठ महिला थीं। उनके निधन से दिल्ली सहित देश की जनता को एक अपूर्णीय क्षति हुई है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि