शहीद स्मारक नोएडा सेक्टर 29 पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित

नोएडा। कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई द्वारा शहीद स्मारक नोएडा सेक्टर 29 पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाये गए ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को पाकिस्तानी घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कार्य था । यह दिन उन वीर सपूतों की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने का है जो इस युद्ध के दौरान मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने बताया कि भारत के शूरवीरों ने कारगिल युद्ध मे पाकिस्तान को पाँव पीछे खिंचने के लिए मजबूर कर दिया था इस दौरान शहिद हुए वीर सपूतों को पूरा राष्ट्र आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है और भगवान से प्रार्थना करता है कि भविष्य मे कोई युद्ध ना हो जिससे हमें ऐसे वीरों को खोना पड़े। इस अवसर पर महामंत्री दिनेश महावर, सतनारायण गोयल, राजकुमार गोयल, सेक्टर 18 अध्यक्ष गुड्डू यादव, महासचिव आजिम अली खान, चन्द्रप्रकाश गौड़, शिव शंकर तिवारी, अंकित कौशिक, दिवाकर अवस्थी सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल