सांसद रमा देवी के समर्थन में एकजुट हुईं महिला सांसद

आजम खान के खिलाफ सांसदों ने एक सुर में कार्रवाई करने की मांग की


नई दिल्ली / लखनऊ


गुरुवार को संसद में सपा नेता आजम खान द्वारा लोकसभा स्पीकर श्रीमती रमा देवी के खिलाफ की गई अशोभनीय टिप्पणी पर महिला सांसदों ने सख्त ऐतराज जताया है। शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, सांसद सुप्रिया सुले सहित विभिन्न दलों की महिला सांसदों ने सांसद श्रीमती रमा देवी के समर्थन में खड़ी हुईं। लोकसभा में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सांसदों ने इस मामले में आजम खान के खिलाफ एक सुर में कार्रवाई करने की मांग की।


पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के अलावा भाजपा की वरिष्ठ महिला सांसद मीनाक्षी लेखी, सांसद किरन खेर ने कहा कि आजम खान का बयान बहुत ही निंदनीय है। उनके खिलाफ कार्रवाई अति आवश्यक है। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आजम खान का बयान अक्षम्य है। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आजम खान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई इस तरह अशोभनीय टिप्पणी करने की हिम्मत न करे।


आजम खान के खिलाफ संसद सदस्यों द्वारा सख्त कार्रवाई की मांग पर स्पीकर श्री ओम बिड़ला जी ने आश्वासन दिया कि सभी पार्टी के नेताओं से बात करके इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


बता दें कि रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने गुरुवार को लोकसभा में स्पीकर रमा देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिसे लेकर लोकसभा में काफी देर तक हंगामा हुआ। शुक्रवार को सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सांसदों ने एक सुर में आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल