पूर्वांचल एवं बुंदेलखंड के विकास पर सरकार गंभीर: अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर, 23 जुलाई


उत्तर प्रदेश के मा.मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के विकास को प्रमुखता दी जा रही है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के पहले अनुपूरक बजट में इसकी झलक साफ तौर पर दिख रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने यह विचार मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री श्री राजेश अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किए गए अनुपूरक बजट पर व्यक्त किया है।


श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अनुपूरक बजट में वर्तमान योजनाओं में तेजी लाने पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो। अनुपूरक बजट में पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस – वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस - वे के निर्माण में तेजी पर जोर है, ताकि इन क्षेत्रों में विकास कार्यों में गति आए। इसलिए पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे के लिए 850 करोड़ और बुंदेलखंड एक्सप्रेस – वे के लिए 1150 करोड़ रुपए धनराशि की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।


पर्यटन पर विशेष जोर:


अपना दल (एस) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल ने कहा कि आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण एवं पर्यटन स्थलों के आधुनिकीकरण पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी देवी धाम के पर्यटन विकास हेतु 10 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा जिला योजना अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 5 करोड़ रुपए, ईको टूरिज्म के विकास हेतु 5 करोड़ और उन्नाव में स्थित राजा राव राम बक्श सिंह पार्क में अवस्थापना सुविधाओं की सृजन हेतु 2 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल