नई सीरीज़ का भारत में आगमन

गुरूग्राम। नई बीएम डब्लू 7 सीरीज़ को आज भारत में लाॅन्च किया गया। ठडॅ की इस
बहुप्रतीक्षित प्रमुख कार को  लाॅन्च के लिये खासतौर से निर्मित एक एक्सक्लूसिव
पैविलियन में पेश किया गया।
नई  सीरीज़ का निर्माण  ग्रुप प्लांट चेन्नई में स्थानीय स्तर पर किया जाता
है। यह डीज़ल और पेट्रोल वैरिएंट्स में उपलब्ध है और इसके लिये आर्डर आज से हीॅ डीलरशिप्स पर दिये जा सकते हैं।
भारत में पहली बार, नई सीरीज़ एक प्लग-इन-हाइब्रिड विकल्प में भी उपलब्ध
है और इसका नाम है । इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर एवं पेट्रोल इंजन के
फायदों को एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देने के लिये शामिल किया गया है।
डाॅ. हैंस -क्रिस्टियन बारटेल्स, प्रेसिडेटं (ऐक्ट.)  ग्रुप इंडिया ने कहा, '
सीरीज़ हमारी सर्वोच्चतम कारों मे़ं है। यह एक ऐसी कार है, जो लग्ज़री की कहानी को
भविष्य में ले जाती है। 2019  सीरीज़ पूरी तरह से एक नई कार है, फिर चाहे
डिज़ाइन के नजरिये से हो, लग्ज़री के स्तर से या फिर उन्नत तकनीकी पेशकशो ं के
नजरिये से हो। एक भव्य शानदार उपस्थिति, बेहतरीन इंटीरियर, बेमिसाल कंफर्ट और
सबसे उत्कृष्ट परफाॅर्मेंस के साथ नई  7 सीरीज़ एक ऐसा स्थान है, जहां पर
टेक्नोलाॅजी भावना बन जाती है। एक प्रतीक के रूप में, यह  सर्वश्रेष्ठ पेशकश
का प्रतिनिधित्व करती है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल