मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने वाला बिल

 रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री मा. रामदास आठवले ने तीन तलाक बिल पारित होने को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा .नरेंद्र मोदी जी को बधाई दी है ।उन्होंने कहा कि यह बिल  है इसके बाद सालों से हो रहे मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय पर रोक लगेगी। उन्होंने तीन तलाक बिल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने  हिंदू मैरिज बिल पारित किया था और बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी ने ट्रिपल तलाक बिल लाकर मुस्लिम नारी जगत को सम्मान और न्याय देने का काम किया है ।
 मंगलवार को राज्यसभा में बिल  पारित होने के बाद जारी  प्रेस बयान में मा. रामदास आठवले ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के साथ विगत कई वर्षों से अन्याय हो रहा था और तीन बार  तलाक -तलाक- तलाक बोलकर उनको बदहाल जिंदगी जीने पर मजबूर कर दिया जाता था ।कई वर्षों से कई सामाजिक संगठन और पीड़िता सड़क से लेकर न्यायालय तक इस बात के लिए लड़ाई लड़ रही थी और माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस समस्या को निस्तारित किए जाने का निर्देश प्रदान किया था। इसके बाद के केंद्र की एनडीए सरकार ने कानून बनाकर महिलाओं को न्याय और सम्मान से जीवन जीने का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने बिल पारित होने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित बिल के समर्थन में मतदान करने वाले सभी दल एवं संसद सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल