केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने हेपिटाइटिस रोगियों के लिए नेशनल हेल्पलाइन लांच किया

मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में श्री चौबे ने कहा जागरूकता ही बचाव 2030 तक पूरे विश्व इस बीमारी को दूर भगाना है

  राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने मुंबई में विश्व हेपेटाइटिस ko दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने, रोग के रोकथाम के लिए नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1800116666 लांच किया। उन्होंने कहा कि किसी बीमारी से बचने के लिए जागरूकता ही बचाव है। जागरूक होकर और दूसरे में जागरूकता लाकर किसी भी बीमारी से हम दूर रह सकते हैं।

वे रविवार को मुंबई में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपना मंतव्य रख रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय , महाराष्ट्र सरकार एवं डब्ल्यूएचओ की महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि प्रतिवर्ष इस बीमारी से बड़ी संख्या में लोगों की मौत होती है। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता हो इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया गया है। इसके साथ-साथ अन्य जागरूकता माध्यमों के के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। 2030 तक इस बीमारी को दूर भगाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी के सहयोग से इस बीमारी से लोगों को बचाएंगे। जागरूकता लाएंगे। हेपेटाइटिस सी से ग्रसित रोगियों के बीच मुफ्त दवाई का वितरण भी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल