बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल सोनभद्र का दौरा करेगा

नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल श्री लाल जी वर्मा, नेता विधानमण्डल दल, बहुजन समाज पार्टी एवं श्री आर.एस. कुशवाहा, अध्यक्ष बी.एस.पी. उ.प्र. स्टेट यूनिट के नेतृत्व में कल दिनांक 22.07.2019 को सोनभद्र के उम्भा सपही गांॅव का दौरा करेगा और वहाँ पीड़ितों से मुलाकात कर वास्तविक स्थिति की जानकारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु. मायावती जी को दी जाएगी। पूर्व में जैसा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु. मायावती जी द्वारा कहा गया था कि चंूकि सरकार द्वारा सोनभद्र में धारा 144 लगायी गयी है, अतः ऐसी स्थिति में उचित समय पर प्रतिनिधि मण्डल पीड़ितों से मिलने के लिए जाएगा।
यह सर्वविदित है कि बहुजन समाज पार्टी की यह नीति रही है कि वे ऐसी घटनाओं पर सिर्फ दिखावे के लिए कार्यवाही नहीं करते है अपितु पीड़ितों का वास्तविक मदद करने की नीयत से ही अपनी कार्यवाही करते है और इसलिए घटना के तुरन्त बाद जबकि पुलिस की कार्यवाही चल रही होती है और धारा 144 लगी होती है तो इस उद्देश्य से कि पुलिस की कार्यवाही में अड़चन पैदा करके कहीं पीड़ितों को ही नुकसान न हो जाये, वो अपने शीर्ष नेताओं को वहां जाने से मना करती हंै।
लेकिन अब चंूकि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं ही क्षेत्र का दौरा आज दिनांक 21.07.2019 को किया गया है। अतः यह स्पष्ट है कि विशिष्ट जनों एवं राजनैतिक व्यक्तियों के सोनभद्र जाने पर लगा प्रतिबन्ध समाप्त हो गया है और बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल को वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलने और उनको हर तरह की मद्द पहुंचाने में किसी प्रशासनिक दिक्कत का सामना नहीं करना होगा।
इसलिए कल दिनांक 22.07.2019 को सुश्री बहन कु. मायावती जी के निर्देशानुसार श्री लालजी वर्मा, नेता विधान मण्डल एवं श्री आर.एस. कुशवाहा, अध्यक्ष बी.एस.पी. उ.प्र. स्टेट यूनिट के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल कल सोनभद्र जाकर पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलेगा।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल