अमृत फार्मेसी में सादे कागज पर दवा देने पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे ने नाराजगी व्यक्त की

डॉक्टर संस्था के लेटर हेड पर ही लिखने पर दवा देने की हिदायत


- लेडी हार्डिंग राम मनोहर लोहिया एवं सफदरजंग अस्पताल में भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत दवा दुकानों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को लेडी हार्डिंग, राम मनोहर लोहिया एवं सफदरजंग अस्पताल में भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत दवा दुकानों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लेडी हार्डिंग अस्पताल में चल रहे हैं अमृत फार्मेसी का भी निरीक्षण किया। एक मरीज के परिजन द्वारा सादे कागज पर दवा देने पर फटकार के भी लगाई। उन्होंने सख्त हिदायत दी अस्पताल या डॉक्टर के लेटर पैड पर जो दवा लिखी जाती है। उसे ही दे सादे कागज पर अगर कोई लिख कर देता है तो ऐसे लोगों को दवा ना दे। वहां समीप खड़े लेडी हार्डिंग के उच्च अधिकारियों को उन्होंने सख्त हिदायत दी सादे कागज पर कोई भी दवा मरीज को ना लिखें। लेटर हेड का प्रयोग करें।
स्वास्थ्य सेवाएं एवं दवाइयां हुई हैं सस्ती
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत शुरू दुकानों का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवाएं और दवाइयां सस्ती हुई है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले इस पर अधिक फोकस किया गया है। आयुष्मान भारत योजना से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों को लाभ हो रहा है। अब इलाज एवं दवाइयों के लिए लोगों को अपनी जमीन जायदाद गहने आदि नहीं बेचने पर रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा स्वास्थ्य सेवाओं के विभिन्न पहलुओं पर लगातार काम किया जा रहा है। बीमारियां ना हो इसके लिए लोगों को जागरूक करने से लेकर उन्हें संवेदनशील बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। तीनों अस्पतालों में दुकानों के शुभारंभ के पश्चात उन्होंने मेडिकल अधीक्षकों को निर्देश दिया कि किसी भी तरह की कोताही मरीजों के इलाज में नहीं होनी चाहिए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल