आजम खान तत्काल स्पीकर से माफी मांगें: अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर,


पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सपा नेता आजम खान की टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया है। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि देश की एक सम्मानित महिला सांसद पर सपा नेता आजम खान की टिप्पणी पूरी तरह से अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि आजम खान तत्काल स्पीकर महोदया से माफी मांगें।


पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि शायद इस तरह का बयान समाजवादी पार्टी की संस्कृति हो गई है। सपा के नेता आए दिन इस तरह की विवादित टिप्पणी करते हैं। सपा के सांसद आजम खान का बयान अति निंदनीय है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।


बता दें कि रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने गुरुवार को लोकसभा में स्पीकर रमा देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की, जिसे लेकर लोकसभा में काफी देर तक हंगामा हुआ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि