डॉ सोनेलाल पटेल की जयंती पर लखनऊ में भव्य कार्यक्रम दो जुलाई को

लखनऊ।


अपना दल के संस्थापक अध्यक्ष स्व. डॉ सोनेलाल पटेल की जयंती पर आगामी दो जुलाई को लखनऊ में भव्य समारोह का आयोजन अपना दल एस की ओर से किया जाएगा। इसके पहले आरक्षण के जनक छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती हर जिले में 26 जून को मनाई जाएगी। यह निर्णय गुरुवार को स्थानीय चौधरी चरण सिंह सहकारिता भवन में आयोजित पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक में लिया गया। 


बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने अपना दल एस की सभी कमेटियों को भंग करने की घोषणा करते हुए शीघ्र पुनर्गठन करने की बात कही। 


श्री पटेल ने कहा कि सदस्यता अभियान 15 जून से शुरू होगा और 31 अगस्त को सम्पन्न होगा। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षो से आह्वान किया कि इस दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्य बनाएं। 


इसके पहले अपना दल (एस) की संरक्षक एवं नव निर्वाचित सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल (मिर्ज़ापुर) और श्री पकौड़ी लाल कोल (राबर्ट्सगंज सुरक्षित) का अभिनंदन किया गया। बैठक की शुरुआत लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल और अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। 


अंत मे लोकसभा चुनाव के दौरान मिर्ज़ापुर संसदीय क्षेत्र में प्रचार करने गए पीलीभीत जिले के पार्टी अध्यक्ष सुभाष गंगवार के  आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम को अपना दल एस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कटियार,  राष्ट्रीय सचिव केदारनाथ सचान, जवाहर लाल पटेल,अजय प्रताप सिंह, अवध नारायण वर्मा, राम लोटन बिंद,  विधायक हरिराम चेरो, डॉ लीना तिवारी, अमर सिंह चौधरी, नील रतन पटेल, राहुल कोल, डॉ यमुना प्रसाद सरोज, सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष, एम के सचान, विधि मंच के प्रदेश अध्यक्ष तेजबली सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह,  राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति, अरविंद बौद्ध, करुणा शंकर पटेल, दिनेश बियार, महेंद्र शर्मा, उत्तर प्रदेश बीज प्रमाणीकरण संस्था की चेयरमैन रेखा वर्मा, उत्तर प्रदेश आवास विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राम लखन पटेल आदि ने संबोधित किया।


बैठक में पार्टी के विधायकगण , सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय से लेकर जिले तक के पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन हेमंत चौधरी और नरेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल