श्री विवेक गुप्त ने सेल के निदेशक (रॉ मैटेरियल एंड लॉजिस्टिक्स) का कार्यभार संभाला

 श्री विवेक गुप्त ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के निदेशक (रॉ मैटेरियल एंड लॉजिस्टिक्स) काकार्यभार 27 मार्च, 2019 को ग्रहण किया। श्री गुप्ता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) इलाहाबाद से सिविल इंजीनियर की डिग्री हासिल करने के बाद वर्ष 1980 में सेल में शामिल हुए। श्री गुप्त ने व्यापार प्रबंधन, परियोजना प्रबंधन और विनिर्माण प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में डिप्लोमा हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने स्लोघ, लंदन स्थित प्राइस वाटर हाउस, ऊर्विक मैनेजमेंट सेंटर के जरिये आधुनिक परियोजना प्रबंधन में प्रशिक्षण हासिल किया है।


सेल में अपने 38 वर्षों के लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने सेल के इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी), चासनाला कोलियरी, निगमित कार्यालय के परियोजना निदेशालय, विश्वेश्वराया आयरन एंड स्टील प्लांट (वीआईएसएल) और रॉ मटेरियल डिवीजन के साथ ही नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनएमडीसी) लिमिटेड में डेपुटेशन पर अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की।


श्री गुप्त ने सेल के इस्को स्टील प्लांट में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में ज्वाइन किया और सेल के कार्यपालक निदेशक के पद तक का सफ़र तय करते हुए, आज सेल के निदेशक (रॉ मैटेरियल एंड लॉजिस्टिक्स) की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी संभाली है। इससे पहले वह निगमित कार्यालय के परियोजना विभाग और वीआईएसएल के कार्यपालक निदेशक के रूप में अपनी सेवा देने के साथ आरएमडी के परियोजना और प्रचालन विभाग में कार्यपालक निदेशक के रूप में अपना योगदान दे चुके हैं।


श्री गुप्त ने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण और वृहद परियोजनाओं में शामिल रहे हैं जिसमें से कुछ प्रमुख हैं - आईएसपी के ऑक्सीजन प्लांट का आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण, सड़क और रेलवे की बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाएं, रोलिंग मिल, सिविल और स्ट्रक्चरल पैकेजइत्यादि। एनएमडीसी लिमिटेड में डेपुटेशन के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की एनएमडीसी बचेली परियोजना में सिविल प्रमुख के रूप में मार्च 2004 तकअपना तकनीकी योगदान दिया।


श्री गुप्त ने उस समय कंपनी के निदेशक (रॉ मैटेरियल एंड लॉजिस्टिक्स) के रूप में कार्यभार संभाला है, जब सेल अपनी सभी नई इकाइयों से उनकी क्षमता के अनुरूप उत्पादन हासिल करने की ओर अग्रसर है, जो सेल के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण कार्यक्रम का हिस्सा हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल