बॉलीवुड के स्वर्णिम गीतों के साथ सेक्टर 122 में एक सुनहरी शाम

 




*नश्वर तन, अमर सुरों का संग*

नोएडा : सीनियर सिटीजन क्लब, सेक्टर 122 द्वारा आयोजित संगीतमय संध्या “नश्वर तन, अमर सुरों का संग” में मंगलवार की शाम संगीत प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजन स्थल, सेक्टर 122 के कम्युनिटी सेंटर में जैसे ही शाम 5:45 बजे ‘दिलीप और सुमन’ की जोड़ी  स्वर कोकिला  हीरत  एवं जगदीश  खेमानी ने सुरों की छेड़छाड़ शुरू की, तो हर दिल में पुराने दौर की यादें ताज़ा हो गईं।94 बर्षीय अनंत मल्होत्रा  के गाने पर खूब  तालियां बजीI

कार्यक्रम में बॉलीवुड के स्वर्णिम युग के गीतों की एक से एक प्रस्तुति हुई – कभी “लग जा गले” तो  “बहारों फूल बर्षाओं”की मिठास गूंजती रही, तो कभी “ये शाम मस्तानी” जैसे सदाबहार गीतों ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

सीनियर सिटीजन क्लब की यह पहल न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम बनी, बल्कि उम्र के उस पड़ाव पर खड़े लोगों के लिए एक सांझा मंच भी, जहाँ यादों के धागों को फिर से जोड़ा जा सके।

आवासीय कल्याण संगठन के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों, युवाओं और बच्चों ने भी हिस्सा लिया। एक अद्भुत अनुभव रहा – जहाँ उम्र भले आगे बढ़ गई हो, पर दिलों में वो सुर अब भी जवान हैं।

संगीत गया, पर जादू रह गया…

इस संगीतमय शाम ने साबित कर दिया कि तन नश्वर हो सकता है, पर अमर होते हैं सुर – जो दिलों को जोड़ते हैं, संजोते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन