वाट्सअप पर अपील पर भेंट की गई एक व्हीलचेयर

 नोएडा : लायंस क्लब नोएडा की ओर से एक व्हीलचेयर गोविंदपुरी निवासी प्रीतम सिंह को भेंट की गई। व्हीलचेयर के लिए गोविंद पुरी से एक वृद्ध असहाय व्यक्ति के लिए वाट्सअप पर अपील की गई थी।

 ईशान स्कूल के संस्थापक आर एन श्रीवास्तव एवं जयश्री श्रीवास्तव द्वारा अन्य लायंस सदस्यों के साथ व्हीलचेयर गोविंदपुरी, कालकाजी जाकर पीड़ित व्यक्ति को भेंट की गई।  

ईशान स्कूल के संस्थापक आर एन श्रीवास्तव ने बताया कि यह व्हीलचेयर लायंस क्लब नोएडा के तत्वाधान में 10 अगस्त को दिल्ली जाकर दी गई। इस


छोटे से कार्यक्रम में श्रीमती अरुणा बंसल, अध्यक्ष, जयश्री श्रीवास्तव सचिव, बिपिन बंसल सिंह, आर एन श्रीवास्तव तथा सुश्री रेखा जी उपस्थित रहीं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन