लोक मंच द्वारा संचालित ‘दवा बैंक’ में सम्मान समारोह का आयोजन


  नोएडा:


अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर नोएडा लोक मंच के  फ्री दवा बैंक और स्वास्थ्य केंद्र ओ. ब्लॉक सेक्टर-12  में रोटरी क्लब द्वारा डॉक्टर्स और टीम के सम्मान में लगभग ₹51,000 मूल्य की दवाएं, मोमेंटो और इनर व्हील क्लब द्वारा डॉक्टर्स और टीम के सम्मान में प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट  प्रदान की गईं साथ ही नोएडा लोक मंच द्वारा संचालित ‘दवा बैंक’, ओ. ब्लॉक सेक्टर-12 में एक विशेष सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें रोटरी क्लब दिल्ली के अध्यक्ष दीपक छाबड़ा, पूर्व अध्यक्ष कुशाग्र अवस्थी और संभव मेहरोत्रा, प्रिय उपाध्याय, रश्मि मैक्केर, मानसी मोहन और इनर व्हील क्लब की टीम श्रीमती मंजू सूद, श्रीमती आशु सक्सेना और श्रीमती श्रुत सहाय  ने हमारे समर्पित डॉक्टरों और मेडिकल टीम को सम्मानित किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा लगभग ₹51,000 मूल्य की नयी दवाएं दवा बैंक को प्रदान की गईं, साथ ही संस्था के डॉक्टरों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं, इनर व्हील क्लब की ओर से हमारे डॉक्टरों की टीम को प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट) देकर सराहना की गई और कुछ आवश्यक दवाएं भी दी गईं।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी डॉक्टरों, इनर क्लब और रोटरी क्लब की टीम के साथ-साथ नोएडा लोक मंच महासचिव महेश सक्सेना और संस्था की सक्रिय सदस्यों – श्रीमती लीका सक्सेना, विभा बंसल, राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप वोहरा, कुशाग्र अवस्थी, राजेश्वरी त्यागराजन, इंद्रा चौधरी, मुकेश चंद शर्मा, लुबना, अलका चौहान, गौरव दुबे, राकेश कुमार और बिजेन्दर यादव ने भाग लिया।जिससे कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक बना।

यह आयोजन डॉक्टरों के प्रति समाज के आभार और चिकित्सा क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को सम्मान देने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।जिससे कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक बना।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण