*नवरत्न फाउंडेशन्स* ने *मेजेस्टिक ऑटो लिमिटेड* के साथ पंजाब में बढ़ाए अपने सामाजिक सेवा के कदम






आज का दिन नवरतन फाउंडेशन्स के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा जब नवरतन की टीम नोएडा से 312 किलोमीटर दूर, *चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी* के खूबसूरत परिसर में पहुंची। यहां, *मेजेस्टिक ऑटो लिमिटेड की सीएसआर पहल के तहत मारुति सुजुकी ईको वैन को शिव काँवड महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला के अध्यक्ष श्री राकेश सेंगर को सौंपा गया*

हम सभी को श्री अनिल शर्मा, निदेशक, मेजेस्टिक ऑटो लिमिटेड के sngbयह वैन सौंपते समय एक *दिव्य अनुभूति* हुई, *राकेश संगर जी एक ऐसे अद्भुत व्यक्तित्व हैं, जो अत्यंत सादगीपूर्ण जीवन जीते हुए सालभर में लगभग 300 रक्तदान शिविरों का आयोजन करते हैं*। उनके सामाजिक कार्य और कल्याणकारी गतिविधियाँ अनेकों रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज हैं।,,*अब यह ईको वैन उन्हें और उनकी टीम को और अधिक प्रभावी रूप से कार्य करने में सहायता करेगी।*

इस अवसर पर नवरतन फाउंडेशन्स के कई सम्मानित सदस्य उपस्थित थे, जिनमें अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनुरंजन श्रीवास्तव, कार्यकारी सदस्य नीरज भटनागर, लघु उद्योग भारती, चंडीगढ़ के महासचिव मनीष निगम जी और कायस्थ सभा, चंडीगढ़ के अध्यक्ष टी.पी. श्रीवास्तव शामिल थे।

हम विंग कमांडर डॉ. जे.एस. मिन्हास, अतिरिक्त निदेशक, और गुरचेत सिंह (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी) के आभारी हैं, जिन्होंने इस समारोह और एक विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन में अपना अहम योगदान प्रदान किया।

हम विशेष रूप से *श्री महेश मुंजाल, चेयरमैन, मेजेस्टिक ऑटो लिमिटेड* जी का भी ह्रदय से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस पवित्र कार्य के लिए हम पर विश्वास जताया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

मिनी मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाई गयी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती