भारी बारिश और उससे उत्पन्न बाढ़ की विभीषिका

डॉ दिनेश प्रसाद मिश्र 


वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही देश के उत्तर पूर्वी राज्यों के साथ ही गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़ में हुई अत्यधिक वर्षा ने बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। देश के 20 से अधिक राज्यों में लगातार बरसात हो रही है ।गुजरात में भारी वर्षा से अब तक 93 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। वही महाराष्ट्र में अब तक 102 लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।आसाम भी भयंकर स्थिति से गुजर चुका है और निरंतर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसने सैकड़ों लोगों की जिंदगी छीन ली है। भारी बारिश के कारण गुजरात महाराष्ट्र आसाम मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी वर्षा से तबाही की स्थिति बनी हुई है। गुजरात के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात के डांग तापी नवसारी वलसाड पंचमहल छोटा उदयपुर और खेड़ा अत्यधिक प्रभावित जिले है , जहां से 10700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर  पहुंचाया गया है किंतु भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति निरंतर भयंकर बनी हुई है । गुजरात की कई नदियां खतरनाक स्तर को पार कर चुकी हैं। छोटा उदयपुर जिले में लगातार वर्षा से पुल का एक हिस्सा गिर गया है जबकि गुजरात के तापी जिले के पांचाल और कुंभिया को जोड़ने वाला पुल भी बाढ़ की भेंट चढ़ चुका है जिससे आवागमन बाधित हो गया है। राज्य के 388 मार्ग तथा पांच अंडरपास बाढ़ की भयंकर स्थिति को देखते हुए बंद कर दिए गए हैं। भारी बारिश के चलते बड़ोदरा के प्रतापनगर और छोटा उदयपुर जिले के बीच ट्रेन सेवा बाधित हो गई है ।क्षेत्र में भारी बारिश के बाद प्रताप नगर छोटा उदयपुर खंड पर बोडेली और पावी जेतपुर के बीच का ट्रैक बह गया है जिसके चलते अनेक ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है।बाढ़ की दुर्दशा में महाराष्ट्र भी पीछे नहीं हैं महाराष्ट्र के गढ़चिरौली नासिक समेत कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। वर्षा से प्रभावित होकर महाराष्ट्र में अब तक 102 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा प्रशासन द्वारा 4916 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा कर उनके जान माल की रक्षा की गई है।महाराष्ट्र के गढ़चिरौली तथा नासिक जिले की अनेक नदियों के साथ ही साथ गोदावरी नदी में हुई अप्रत्याशित जल वृद्धि ने आसपास के क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया है तथा अनेक लोगों को मौत की नींद सुला दी है ।भारी बरसात ने शहर की सड़कों को नदियों का रूप प्रदान कर दिया है। गुजरात के अहमदाबाद महाराष्ट्र के नासिक एवं मध्य प्रदेश के विदिशा शहर की स्थिति सबसे गंभीर है , जहां की सड़कों में कमर तक पानी भरा हुआ है तथा लोगों के घरों में बेसमेंट के साथ भूतल पर पानी भर चुका है। सड़कों मैं खड़ी की गई गाड़ियां या तो पानी में डूब चुकी हैं या एक स्थान से बहकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं सारा जीवन अस्त व्यस्त है। वर्षा एवं बाढ़ से

आसाम की स्थिति सबसे भयंकर रही है। इस साल आसाम ने बाढ़ की जिस विभीषिका का सामना किया है वैसी स्थिति पूर्व के वर्षों में कभी देखने को नहीं मिली। ब्रह्मपुत्र घाटी में पड़ने वाला बरपेटा जिला लगभग पूरी तरह पानी में डूब गया था ।राहत शिविर तक कहीं बनाने की जगह नहीं थी ।राज्य का महत्वपूर्ण शहर सिलचर पूरी तरह बाढ़ के आगोश में था , 2 सप्ताह तक सिलचर की स्थिति अत्यंत भयंकर बनी रही, पीने का पानी तक ड्रोन और हेलीकॉप्टर के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया। अब तक असम में लगभग 2400000 लोग बाढ़ प्रभावित हुए हैं ,जिनमें से 700000 लोग अकेले बरपेटा से हैं, उल्लेखनीय है कि बरपेटा जिला लगभग पूरी तरह बाढ़ में डूब चुका था, जहां राहत शिविर लगाने के लिए भी कोई जगह नहीं थी।अ

 अब असम में बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हो रहा है 34 जिलों में से अब बाढ़ से 20 जिले प्रभावित बचे हैं जहां राज्य प्रशासन द्वारा राहत कार्य चलाए जा रहे हैं।यद्यपि आसाम में आई बाढ़ का मुख्य कारण वहां अत्यधिक वर्षा का होना है,किंतु अत्यधिक वर्षा तो आसाम में हर वर्ष ही होती है । वस्तुतः आसाम की इस बाढ़ विभीषिका का मुख्य कारण अप्रैल और मई महीने में हो रही वर्षा को दृष्टि में रखकर आवश्यक कदम ना उठाए जाना रहा है,जिसके कारण समस्त बांध अपनी क्षमता तक भर गए थे। ऐसी स्थिति में प्रशासन का दायित्व था कि वह नागालैंड मेघालय भूटान आदि से बात करके बांधों का पानी धीरे-धीरे छोड़ता , किन्तु ऐसा नहीं किया गया और जब जून में अत्यधिक बारिश हुई तो बांधों के पास पानी छोड़ने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था  फलस्वरूप अत्यधिक बाढ़ के साथ बांधों  से छोड़े गए पानी ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे जनधन की अपार क्षति हुई और समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाएं चरमरा गई।

भारत में बाढ़ की यह स्थिति हर वर्ष बनती है जिसके कारण देश के विभिन्न राज्यों को समय-समय पर भयंकर स्थिति से गुजरना पड़ता है किंतु अदूरदर्शिता के चलते समय से ठोस कार्यवाही कर सुरक्षा व्यवस्था न किए जाने के कारण बाढ़ की विभीषिका अत्यंत भयंकर हो जाती है , जिसका सामना करना पड़ता है। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की विभीषिका तो उनकी भौगोलिक स्थिति और वहां होने वाली पपपपअत्यधिक वर्षा का परिणाम है किंतु पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के अन्य राज्यों में वर्षा ऋतु के आगमन के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर उससे होने वाली क्षति को न्यूनतम किया जा सकता है । सब

वस्तुतःवर्षा का जल जीवनअमृत बनकर निरंतर प्राप्त होता रहा है और यह जल भूगर्भ में जाकर वहां के जल स्तर को  बढ़ाते हुए जीव जगत की आवश्यकता अनुसार निरंतर प्राप्त होता रहा है किंतु इसके विपरीत जलवायु परिवर्तन के कारण हुई असामयिक और  अनियमित असीमित वर्षा और उसके परिणाम स्वरूप आई भयंकर बाढ़ ने पूरे परिदृश्य को ही बदल कर रख दिया है। विश्व का कोई कोना ऐसा नहीं बचा जहां के शहरों में बाढ़ का दृश्य सुनामी बनकर न उपस्थित हुआ हो। चीन जापान इंग्लैंड पाकिस्तान स्कॉटलैंड भारत नेपाल आदि के अनेकानेक शहर समय-समय पर अकस्मात जल प्लावन के आगोश में आ गए। जल की अधिकता से पूरे के पूरे शहर तैरते हुए से दिखाई पड़ने लगे। जहां एक ओटर बड़े-बड़े भवन  धराशाई हो गए वहीं दूसरी ओर सड़कों पर अगाध पानी भर गया और वहां पर ठहरी चलती कारें और बड़ी-बड़ी गाड़ियां पानी में बहती नजर आई,ं जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया । जल की यह अपार राशि शहर में नदियों से नहीं आई अर्थात शहरों का यह दृश्य  नदियों में आई बाढ़ का परिणाम न होकर शहरों में एकत्रित वर्षा जल के भूगर्भ में न समा पाने और उसके प्रवाह पथ में आई बाधाओं के कारण उसकी अप्रतिहत गति के बाधित हो जाने का परिणाम रहा। आखिर ऐसी कौन सी स्थितियां बनी जिससे सदियों से निरंतर प्रवाहमान जल  अपने मार्ग पर आगे न बढ़ कर शहरों में सैलाब के रूप में उपस्थित हुआ और शहरों में कहर बनकर बरपा । प्रश्न एक ही है कि शहरों में वहां की व्यवस्था को अस्तव्यस्त कर जनजीवन के समक्ष प्रश्नचिन्ह बनकर शहरों में सैलाब बनकर क्यों उपस्थित हुआ तथा तथा भयंकर बाढ़ क्यों आई?

 शहरों में सैलाब का आना कोई अकस्मात घटित घटना नहीं है अपितु मनुष्य एवं प्रकृति के बीच निरंतर चल रहे संघर्ष का परिणाम है ।जब तक मानव और प्रकृति में सहअस्तित्व के संस्कार एवं भावना विद्यमान थी तब तक वह दोनों एक दूसरे के पूरक बनकर कार्य करते रहें । प्रकृति  जीवन और संसार का पोषण निरंतर करती रही किंतु विकासोन्मुखी व्यवस्था को दृष्टि में रखकर निरंतर प्रयासरत मानव प्रकृति के अस्तित्व को अस्वीकार कर निरंतर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए मन माना आचरण करने लगा जिससे प्रकृति का कुपित हो जाना और  जलवायु परिवर्तन के कारण मानसून के आने और जाने का समय भी परिवर्तित हो जाने से उसका आकलन कर पाना असंभव सा हो गया है । विगत कई वर्षों से वर्षा की स्थिति भी अनियमित सी हो गई है, किसी क्षेत्र में अचानक अत्यधिक बारिश हो जाने से शहरों में भी बाढ़ की स्थिति बन जा रही है, जिससे जनधन की अपार हानि होती है। बाढ़ आ जाने से  जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है और जनथन की अपार क्षति होती है।

आज विकास की अवधारणा के कारण शहरों में बढ़ रहे आबादी के दबाव से कंक्रीट के जंगलों के अत्यधिक विस्तार पा जाने तथा कभी शहर के एक किनारे बहने वाली समीपवर्ती  नदी आबादी के दबाव से शहर के अनियंत्रित विकास से बन रहे नए नए मकानों के कारण शहर के बीच में आ गई है जिससे उसका जल प्रवाह क्षेत्र अत्यंत संकुचित होने के साथ-साथ भवन निर्माण सामग्री की असीमित मात्रा को समय-समय पर अपने आगोश में ले लेने के कारण जल प्रवाह के बाधित हो जाने से, अपार जल राशि से युक्त नदियों की  धारा नया मार्ग बनाकर शहर में ही प्रवेश कर जाती है। साथ ही कंक्रीट के जंगलों के कारण भूगर्भ में जाने के मार्ग के अवरुद्ध हो जाने तथा प्रवाह पथ के बाधित हो जाने एवंअसीमित, अत्यधिक वर्षा के होने से वर्षा जल के  अपरिमित भंडार के एक साथ इकट्ठा हो जाने और उसके निकल न पाने के कारण  विनाशकारी आ जाती है जिससे जीवन अस्तव्यस्त हो जाता है।


पूर्व में प्रायः बस्तियों का निर्माण नदियों के एक किनारे ही किया जाता था नदियों का दूसरा छोर उनके प्रवाह एवं फैलाव के लिए छोड़ दिया जाता था,परिणाम स्वरूप नदियों के बहने के लिए पर्याप्त स्थान था तथा उनकी धारा बिना किसी बाधा के अपने तटवर्ती एवं समीपवर्ती स्थानों में वर्षा जल के रूप में अकस्मात प्राप्त जल की अगाध राशि को अन्य नदी नालों के माध्यम से प्राप्त कर  अपनी धारा में समाहित कर उसे गंतव्य तक पहुंचाती थी किंतु आज शहरीकरण की दौड़ में शहरों का अनियंत्रित विकास हुआ। गांव से शहरों की ओर आ रही आबादी बिना कुछ सोचे विचारे जहां जगह मिली वही आवास बनाकर बस गई तथा शहरों एवं मानव बस्तियों के एक किनारे से बहने वाली नदियां आज शहरों के मध्य में आ गई हैं जिससे जल की मात्रा बढ़ जाने पर उनका जल नदी की सीमा तोड़कर शहरों एवं मानव बस्तियों में सहज रूप में प्रवेश कर जाता है और वहां सैलाब की स्थिति उत्पन्न कर देता है । आज छोटे कस्बों से लेकर बड़े शहरों तक चारों ओर अनियंत्रित निर्माण से कंक्रीट के जंगल उग आये हैं , भवनों के अंधाधुंध निर्माण होने और जल निकासी व्यवस्था पर समुचित ध्यान न देने के कारण शहरों की जल निकासी क्षमता जवाब दे गयी।  महानगरों में जल निकासी  की सुचारू व्यवस्था ना होने के कारण वर्षा होते ही  शहरों में जल निकासी की समस्या भयंकर रूप धारण कर लेती है। इस समस्या के मूल में शहरों की सैकड़ों वर्ष पुरानी सीवर और जल निकासी व्यवस्था है, जो शहरों के वर्तमान आबादी एवं क्षेत्र के सामान्य भार को ढोने में सक्षम न होने के कारण अकस्मात जल में वृद्धि हो जाने पर जल वृद्धि एवं जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है।शहरों में आने वाली बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए विद्यमान नालों की साफ-सफाई कर उसकी गाद निकालने के साथ ही साथ उनका आकार बढ़ाने के काम को भी प्राथमिकता के साथ करना होगा इसके साथ ही शहरों के ड्रेनेज सिस्टम में विद्यमान कमियों को दूर करना भी प्रथम लक्ष्य होना चाहिए क्योंकि ड्रेनेज सिस्टम में विद्यमान अव्यवस्था और उसकी कमियों के कारण ही शहरों की जल निकासी की व्यवस्था पंगु हो जाने के कारण बाढ़ की स्थिति बन जाती है


प्राचीन काल में वर्षा जल के संग्रहण के लिए जल स्रोतों का निर्माण कराया जाता था। गांव एवं शहर सभी में जल संचयन की उत्तम व्यवस्था हुआ करती थी । आबादी के साथ-साथ कुआ तालाब बावड़ियों का जाल बिछा हुआ था। राज परिवार तथा धनी मानी व्यक्ति जीव जगत के कल्याण हेतु जल संग्रहण की इच्छा से कुआ तालाब तथा बावड़ियों का निर्माण कराया करते थे जिससे जहां एक और इनके प्रभाव से भूगर्भ का जल स्तर काफी ऊंचा हो जाता था वहीं दूसरी ओर जीव जगत के लिए उसकी आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी भी सहज रूप में उपलब्ध हो जाता था,। इन कुआ तालाब एवं बावड़ियों में इनकी संग्रहण क्षमता के अनुसार वर्षा का जल एकत्र हो जाता था जिससे एक साथ  के जल की मात्रा बढ़ नहीं पाती थी और वह नियंत्रित हो जाता था। अब विकास की दिशा में इन प्राकृतिक एवं मानव निर्मित जल संसाधनों का आज कोई महत्व नहीं रह गया , परिणाम स्वरूप अपने आगोश में जल की अगाध राशि को समेट लेने वाले यह जल संसाधन मृतप्राय हो गए हैं ।कोई इनकी सुध लेने वाला नहीं है। यह जल स्रोत वर्षा ऋतु में प्राप्त जल का संग्रहण कर भूगर्भ के जल के स्तर को बढ़ाते हुए वर्ष पर्यंत न केवल जीव जगत को उनकी आवश्यकता अनुसार जल उपलब्ध कराते थे अपितु भूगर्भ के जल स्तर को भी बढ़ाकर जल की उपलब्धता सुनिश्चित करते थे किंतु अब इन जल स्रोतों की ओर ध्यान न दिए जाने से यह समाप्ति के कगार पर पहुंच गए हैं। देश के अनेक शहरों मैं झीलों तालाबों जोहडों एवं बावड़ियों के साथ यही हुआ ।सरकारी आंकड़ों के अनुसार स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात लगभग 7लाख जल संचयन केंद्रों एवं जल स्रोतों के अस्तित्वहीन होते जाने से जल संचयन की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है और वर्षा का जल अबाध गति से मनमाने ढंग से बहकर जलप्लावन की स्थिति उत्पन्न करने लगा है।

भारत में बाढ़ की यह स्थिति हर वर्ष बनती है जिसके कारण देश के विभिन्न राज्यों को समय-समय पर भयंकर स्थिति से गुजरना पड़ता है किंतु अदूरदर्शिता के चलते समय से ठोस कार्यवाही कर सुरक्षा व्यवस्था न किए जाने के कारण बाढ़ की विभीषिका अत्यंत भयंकर हो जाती है , जिसका सामना करना पड़ता है। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की विभीषिका तो उनकी भौगोलिक स्थिति और वहां होने वाली अत्यधिक वर्षा का परिणाम है किंतु पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के अन्य राज्यों में वर्षा ऋतु के आगमन के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर उससे होने वाली क्षति को न्यूनतम किया जा सकता है ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा