नवरत्न का वार्षिक शीत कवच अभियान प्रारंभ

 नोएडा
गरीब बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाव के लिए नवरत्न का यूनिफार्म स्वेटर्स वितरण का अभियान  नवरत्न ज्ञानपीठ से प्रारंभ हो गया। 75 बच्चों को स्वेटरर्स प्रदान किए।
अशोक श्रीवास्तव के अनुसार अगले 15 दिनों में करीब 1000 बच्चों को उपहार स्वरूप स्वेटर प्रदान किए जाएंगें।
इस अभियान में इनर व्हील क्लब नोएडा सिटी का अहम योगदान रहा। जिसमें अध्यक्ष इन्द्राणी शर्मा,महासचिव मंजू सूद,ज्योति श्रीवास्तव,श्रीमती लंबा, श्रीमती महाजन अपने कर कमलों से बच्चों  को स्वेटर और स्टेशनरी जैसे कापी, पेंसिल, जैसे अनेक सामानों का वितरण किया गया।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा