शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पाथवेज स्कूल नोएडा से हाथ मिलाया


लगभग 300-350 शिक्षक किए जाएंगे प्रशिक्षित 

नोएडा: दिल्ली सरकार के विशेष अनुरोध पर पाथवेज स्कूल नोएडा (पीएसएन) ने आज आईबी एमवाईपी करिकुलम के चैथे प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को यह प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया गया और आयोजन का मकसद दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) में अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम शुरू करने के एजेंडे को पूरा करना है। चोटी के सरकारी स्कूलों के 70 से अधिक शिक्षकों ने सत्र में भाग लिया जिनमें एसबीवी सूरज मल विहार, एसकेवी मयूर विहार फेज 1 पॉकेट 4, एसकेवी सूरज मल विहार, एसकेवी लक्ष्मी नगर, एसकेवी विवेक विहार और ऐसे अन्य प्रतिष्ठित स्कूलों के शिक्षक शामिल थे।

पीएसएन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को आईबी के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया जैसे कि वर्टिकल करिकुलम प्लानिंग सपोर्ट, आईबी करिकुलम का परिचय, आईबी की शब्दावली से परिचय, सामग्री के वर्टिकल और होरिजोंटल एलाइनमेंट का प्रशिक्षण और पढ़ाई में प्रश्न पूछने को बढ़ावा देना, विभिन्न विषयों से परस्पर सीखना और खुद विद्यार्थियों की गतिविधियां।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रशिक्षक स्कूल चुने जाने पर गौरवान्वित डॉ शालिनी आडवाणी, निदेशिका, पाथवेज स्कूल नोएडा ने कहा, ‘‘पाथवेज़ स्कूलों का भारत के सर्वश्रेष्ठ आईबी स्कूलों में बड़ा नाम है और यह उत्तर भारत का एकमात्र आईबी कॉन्टिनम स्कूल चेन है। हमें बहुत गर्व है कि हमारे शिक्षकों ने स्वेच्छा से इस अत्याधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने का समय निकाला है। दिल्ली सरकार को इसका श्रेय जाता है कि उसने आईबी शिक्षा के लाभों को समझा और सरकारी स्कूल के शिक्षकों को हमारे ज्ञान और विशेषज्ञता का लाभ लेने का मौका दिया।”

प्रशिक्षण सत्रों में शिक्षकों ने आईबी के कार्य दर्शन, पाठ्यक्रम को समझा और यह जाना कि किस तरह इसकी शिक्षा विधियों एवं मूल्यांकन पद्धति में आमूल परिवर्तन है और कक्षा में विद्यार्थियों को भागीदारी का समान अवसर दिया जाता है। शिक्षक अपने सहयोगियों के साथ मिल कर सफलतापूर्वक यूनिट प्लान तैयार करने में सक्षम हुए और उन्हें कौशल और अवधारणा-आधारित पाठ्यक्रम की स्पष्टता जानकारी प्राप्त हुई।

इस तरह के 3 या अधिक सत्र आने वाले दिनों में पाथवेज स्कूल नोएडा आयोजित करेगा और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 300 से 350 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है।

पाथवेज़ स्कूल्स का परिचय
पाथवेज़ ग्रुप ऑफ स्कूल्स दिल्ली-गुरुग्राम-नोएडा क्षेत्र का अंतर्राष्ट्रीय के 12 और प्री-प्राइमरी स्कूल चेन है। 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल