RWA में बिना चुनाव समिति गठित करने के विरोध में सेक्टरवासियों ने निकाला कैण्डल मार्च

नोएडा 


सैक्टर 49 नौएडा की आर.डब्ल्यू.ए. कमेटी पर गलत तरह से कब्जा किए जाने का सैक्टर के लोगों ने जबरदस्त विरोध करते हुए कल शाम को कैण्डल मार्च निकाला। 
सैक्टरनिवासियों ने डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटीज़ को भी इसकी शिकायत की है व बताया है कि आर.डब्ल्यू.ए. सैक्टर 49 के महासचिव विजय भाटी ने गलत तरह से बिना चुनाव कराए हुए खुद को दोबारा से महासचिव घोषित करवा दिया है।
सैक्टरनिवासियों ने डिप्टी रजिस्ट्रार को बताया है कि पहले भी इस प्रकार का विवाद करके विजय भाटी ने खुद को महासचिव बना लिया था जिसके विरुद्ध सैक्टरवासी माननीय उच्च न्यायालय गए, तत्पश्चात यहाँ चुनाव हुए थे।
डिप्टी रजिस्ट्रार ने मामले की गंभीरता समझते हुए विजय भाटी को नोटिस जारी किया है जिस पर अभी सुनवाई चल रही है।
सैक्टर में सुरक्षा व्यवस्था की सालों से बेहद खराब स्थिति है। पूरे सैक्टर में सुरक्षा के नाम एक गार्ड दिखाई देता है, लोगों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं। आये दिन चोरियाँ हो रही हैं।
लोगों की माँग है कि डिप्टी रजिस्ट्रार यहाँ चुनाव करवाएं जिससे लोगों द्वारा चुनी हुई आर.डब्ल्यू.ए. का गठन हो सके व सैक्टर के हालात में सुधार हो।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल