आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हुआ " श्रीमती माधुरी सक्सेना कंप्यूटर शिक्षण केंद्र" का उद्घाटन

 नोएडा 

नोएडा के निठारी गाँव के शास्त्री सदन में नवरत्न फाउंडेशन्स, विलेज केयर फाउंडेशन एवं ‘वी केयर’ के सयुंक्त तत्वावधान में आज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए ‘श्रीमती माधुरी सक्सेना कंप्यूटर शिक्षण केंद्र’ का शुभारम्भ हुआ. इसका विधि विधान से शुभारम्भ वी केयर के संस्थापक कर्नल अमिताभ अमित  एवं निठारी की पूर्व प्रधान श्रीमती विमलेश शर्मा के कर कमलों से हुआ. 

इस अवसर पर नवरत्न के मुख्य सरंक्षक  अरविन्द श्रीवास्तव, शहीद भगत सिंह सेना के अध्यक्ष विनय सिंह, नव उर्जा युवा संस्था की सुश्री सुषमा अवाना एवं युवा क्रांति सेना के सयोंजक 





अविनाश सिंह . दिनेश भारद्वाज, श्रीमती श्वेता त्यागी भी उपस्थित हुए. नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव  सभी का स्वागत करते हुए वर्तमान में कंप्यूटर की अहमियत पर प्रकाश डाला और कहा की इस केंद्र में सभी तरह के बेसिक कोर्स के साथ स्पेशल कोर्स भी बहुत ही मामूली शुल्क पर सिखाया जायेगा. जो शिक्षार्थी अत्यंत गरीब होंगे उनको निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जायेगा. कर्नल अमिताभ अमित ने ऐसे और कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोलने में अपने अहम सहयोग का आश्वासन दिया और कहा की अब बिना कंप्यूटर की शिक्षा के बिना जीवन चलना मुश्किल है और गरीब बच्चों को इससे वंचित नही रहना चाहिए. श्रीमती विमलेश शर्मा जी ने अपने सहयोग की घोषणा करी और कहा की स्लम अवम गाँव में इसके लिए एक अभियान की ज़रुरत है जिसके लिए वो स्वयं पहल करेंगी. 

श्रीमती माधुरी सक्सेना कंप्यूटर शिक्षण केंद्र में फिलहाल दस कंप्यूटर से शिक्षण प्रारम्भ होगा और फिर धीरे धीरे ज़रुरत के अनुसार इनकी संख्या बडाई जाएगी ताकि शिक्षार्थियों को कोई समस्या ना आये. आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में निशांत वशिष्ट, अजय मिश्रा, बसंत वालिया, राकेश यादव एवं मंजू प्रजापति जी का विशेष योगदान रहा.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा