तीन माह के बकायेदारों के घर जाकर करें बिलों की वसूली : श्रीकांत शर्मा

बिना होमवर्क के आए अफसरों पर फूटा ऊर्जा मंत्री का गुस्सा


नोएडा। यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को नोएडा के कई बिजलीघरों का निरीक्षण किया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में फीडबैक लिया। ऊर्जा मंत्री ने विभाग से संबंधित सवालों के जवाब न देने और उपभोक्ताओं की शिकायत पर विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तीन महीने से अधिक के बकायेदारों के घर जाकर बिजली बिलों की वसूली के आदेश दिए। नोएडा आए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों से डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की लिस्ट और बिजली से संबंधित डाटा मांगा। इस पर अधिकारी बगले झांकने लगी और हड़बड़ा गए। सवालों के जवाब न मिलने पर ऊर्जा मंत्री ने सख्त नाराजगी जताई और जमकर लताड़ा।


उन्होंने सख्त लहजे में अफसरों से कहा कि नोएडा में रहना है तो काम करने का तरीका सीख लें। ऊर्जा मंत्री ने इस बात की जानकारी हासिल की कि कौन सा अफसर कितने दिनों से नोएडा में तैनात है। होमवर्क किए बिना उनके सामने आने पर अफसरों से नाराज ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विभाग के डिफॉल्टर उपभोक्तओं की लिस्ट भी जांची। उन्होंने तीन महीने से ज्यादा के बकायेदारों के घर जाकर बिलों की वसूली करने के आदेश दिए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल