डॉ आर के मणि को उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सा में योगदान के लिए ‘कैपिटल फाउंडेशन’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

नयी दिल्ली : यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल , कौशाम्बी, गाजियाबाद के डायरेक्टर स्ट्रेटेजी एवं कोविड केयर मैनेजमेंट विश्व प्रसिद्ध क्रिटिकल केयर, फेफड़ा एवं श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ आर के मणि को उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सा में योगदान के लिए रविवार को ‘कैपिटल फाउंडेशन’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें कैपिटल फाउंडेशन वार्षिक व्याख्यान एवं पुरस्कार 2020 में इससे सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार प्रसिद्ध न्यायविद, न्यायाधीश कृष्णा अय्यर की 106 वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन तरीके से किया गया था।


डॉ आर के मणि को भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में क्रिटिकल केयर एवं पलमोनोलॉजी (फेफड़ा एवं श्वांस रोग ) को एक सुपरस्पेशलिटी के रूप में स्थापित करने में उनकी भूमिका और इस छेत्र में निरंतर शिक्षण, प्रबंधन, शोध एवं नवीनतम प्रयोगों के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए इस पुरूस्कार हेतु उनकी एक बड़ी योग्य मान्यता है।


उन्होंने देश के बड़े हॉस्पिटल्स में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं और 40 वर्षों से मरीजों के उपचार में जी जान से जुटे रहे हैं । सन 1990 के प्रारंभिक दशकों में उन्होंने पहली बार देश में नॉन इनवेजिव वेंटिलेशन एवं स्लीप मेडिसिन प्रारम्भ की। इंडियन सोसाइटी फॉर क्रिटिकल केयर मेडिसिन के अध्यक्ष बनकर उन्होंने अपनी प्रशासनिक पारी शुरू की थी। डॉ मणि ने इंड ऑफ़ लाइफ केयर के छेत्र में एथिकल प्रैक्टिसेज को स्थापित करने के लिए अनवरत प्रयास किये एवं इस हेतु उनके कई पब्लिकेशन्स प्रकाशित हुए.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल