आठ माह बाद गुलजार हुआ डिग्री कॉलेज परिसर

 स्नातक में प्रवेश के लिए छात्रों ने जमा किए फार्म


नोएडा। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले आठ माह से बंद चल रहे डिग्री कॉलेज सोमवार से खुल गया। सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए अपने फॉर्म जमा कराएं। महाविद्यालय खोलने के दौरान यहां कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया। मास्क लगाने के बाद ही छात्रों को कॉलेज परिसर में प्रवेश मिला। इसके बाद छात्रों ने दो गज की दूरी के नियम का पालन करते हुए विद्यार्थियों ने अपने फॉर्म जमा कराएं। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के लिए 24 नवंबर से दो दिसंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद