प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप तरक्की की राह पर खेती-किसानी- श्री तोमर 

 


2020-21 के लिए मुख्‍य खरीफ फसलों के उत्‍पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान जारी


देश में रिकॉर्ड 144.52 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन


नई दिल्‍ली। कृषि मंत्रालय ने 2020-21 के लिए मुख्‍य खरीफ फसलों के उत्‍पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान मंगलवार को जारी कर दिए हैं। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि देश में रिकॉर्ड 144.52 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है। श्री तोमर ने कहा कि इससे साफ जाहिर है कि केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए प्राण-प्रण से जुटी हुई है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प के अनुरूप देश में खेती-किसानी तरक्की की राह पर है। आगे भी किसान हितैषी योजनाएं व कार्यक्रम तेजी से चलते रहेंगे। 


विभिन्‍न फसलों के उत्‍पादन का मूल्‍यांकन राज्‍यों से प्राप्‍त आंकड़ों पर आधारित है और अन्‍य स्रोतों से उपलब्‍ध सूचनाओं से इसे सत्‍यापित किया गया है। वर्ष 2005-06 से आगे के वर्षों के तुलनात्‍मक अनुमानों के साथ वर्ष 2020-21 के लिए प्रथम अग्रिम अनुमानों के अनुसार विभिन्‍न फसलों के अनुमानित उत्‍पादन का ब्‍यौरा संलग्‍न है। 


प्रथम अग्रिम अनुमानों के अनुसार, 2020-21 के दौरान मुख्‍य खरीफ फसलों के अनुमानित उत्‍पादन इस प्रकार है:


खाद्यान्‍न – 144.52 मिलियन टन (रिकॉर्ड)


चावल – 102.36 मिलियन टन (रिकॉर्ड)


पोषक/मोटे अनाज – 32.84 मिलियन टन


मक्‍का – 19.88 मिलियन टन


दलहन – 9.31 मिलियन टन


तूर – 4.04 मिलियन टन


तिलहन – 25.73 मिलियन टन


मूंगफली – 9.54 मिलियन टन (रिकॉर्ड)


सोयाबीन – 13.58 मिलियन टन


कपास – 37.12 मिलियन गांठें (प्रति 170 कि. ग्रा.)


पटसन एवं मेस्‍टा – 9.66 मिलियन गांठें (प्रति 180 कि. ग्रा.)


गन्‍ना – 399.83 मिलियन टन


इस वर्ष के दौरान 16 सितंबर 2020 तक दक्षिण-पश्‍चिम मानसून मौसम संचयी वर्षा दीर्घावधि औसत (एलपीए) की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है। तदनुसार, मुख्‍य फसल उत्‍पादक राज्‍यों में सामान्‍य वर्षा हुई है। कृषि वर्ष 2020-21 के लिए अधिकांश फसलों का उत्‍पादन उनके सामान्‍य उत्‍पादन की तुलना में अधिक होने का अनुमान है। हालांकि, राज्‍यों से आगे प्राप्त होने वाले प्रत्युत्तरों के आधार पर इन अनुमानों में संशोधन किया जाएगा।


2020-21 के लिए प्रथम अग्रिम अनुमान (केवल खरीफ) के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन 144.52 मिलियन टन अनुमानित है। 2020-21 के दौरान उत्‍पादन गत 5 वर्षों (2014-15 से 2018-19) के औसत खाद्यान्‍न उत्‍पादन की तुलना में 9.83 मिलियन टन ज्यादा है। 


2020-21 के दौरान खरीफ चावल का कुल उत्‍पादन 102.36 मिलियन टन अनुमानित है। यह गत 5 साल के औसत उत्‍पादन 95.66 मिलियन टन की तुलना में 6.7 मिलियनटन ज्यादा है 


पोषक/मोटे अनाजों का उत्‍पादन 32.84 मिलियन टन अनुमानित है, जो 31.39 मिलियन टन औसत उत्‍पादन की तुलना में 1.45 मिलियन टन अधिक है। 


2020-21 के दौरान कुल खरीफ दलहन उत्‍पादन 9.31 मिलियन टन अनुमानित है, यह 2019-20 (चौथे अग्रिम अनुमान) के 7.72 मिलियन टन उत्‍पादन की तुलना में 1.59 मिलियन टन अधिक है।


2020-21 के दौरान देश में कुल खरीफ तिलहन उत्‍पादन 25.73 मिलियन टन अनुमानित है, जो 2019-20 के दौरान उत्‍पादन की तुलना में 3.41 मिलियन टन अधिक है। इसके अलावा, 2020-21 के दौरान तिलहनों का उत्‍पादन औसत तिलहन उत्‍पादन की तुलना में 5.90 मिलियन टन अधिक है।


2020-21 के दौरान देश में गन्‍ने का उत्‍पादन 399.83 मिलियन टन अनुमानित है। 2020-21 के दौरान गन्‍ने का उत्‍पादन औसत गन्‍ना उत्‍पादन 360.43 मिलियन टन की तुलना में 39.40 मिलियन टन अधिक है।


कपास का उत्‍पादन 37.12 मिलियन गांठें (प्रति 170 किग्रा की गांठे) अनुमानित हैं जो 2019-20 के दौरान 35.49 मिलियन गांठें उत्‍पादन की तुलना में 1.63 मिलियन गांठे अधिक है। पटसन एवं मेस्‍ता का उत्‍पादन 9.66 मिलियन गांठें (प्रति 180 किग्रा की गांठे) अनुमानित हैं।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल