दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारियों का पानी के वितरण एवं सीवर के रखरखाव के कार्य को निजी हाथों में देने के खिलाफ जल बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन

नई दिल्ली 


दिल्ली जल बोर्ड द्वारा  पानी के वितरण एवं सीवर के रखरखाव को निजी हाथों में सौपने के खिलाफ  दिल्ली जल बोर्ड के यूनियनों का संयुक्त मोर्चे के बैनर तले  दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय, अरूणालय भवन झन्डेवालन में सैंकड़ों कर्मचारी सुबह इक्कठा होकर जल बोर्ड द्वारा पानी के वितरण एवं सीवर के रखरखाव के कार्य को निजी हाथों में सौपने के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए भोजना अवकाश समय पर हलाबोल प्रदर्शन किया गया।


प्रदर्शनकारियों को श्री वीरेन्द्र गौड़, अशोक शर्मा व श्रीकृष्ण बार्मा (म्यूनिस्पल वर्कर्स लाल झन्डा यूनियन) श्री उमेश राणा (इंजीनियरिंग एशोसियेशन), श्री रणवीर दहीया (जलबोर्ड कर्मचारी यूनियन), श्री नवीन पाण्डे एवं मोहित आवाना (जल मल कर्मचारी संघ), आदि नेताओं ने प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जो सरकार ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने और ठेके के कर्मचारी को उसी स्थान पर पक्का करने के वादे के साथ सत्ता में आई थी वही सरकार आज दिल्ली जल बोर्ड को निजी हाथों में सौंप रही है। वक्ताओं ने आवह्न किया कि दिल्ली सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो कर्मचारी हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतः दिल्ली जल बोर्ड प्रशासन एवं दिल्ली सरकार की होगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल