लखीमपुरी खीरी व कुन्दुकुर में कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास
एग्री इंफ्रा फंड व एफपीओ का छोटे किसानों तक लाभ पहुंचाए केवीके- श्री तोमर
नई दिल्ली। कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), लखीमपुर खीरी-2 (उत्तर प्रदेश) और कुन्दुकुर (जिला प्रकाशम, आंध्र प्रदेश) के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 1 लाख करोड़ रूपए के कृषि अवसंरचना फंड और दस हजार कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) का केवीके अपने विशाल नेटवर्क के माध्यम से छोटे किसानों तक लाभ पहुंचाए।